Rohit Sharma says Last year we did a big favour to RCB I hope we get the result what we are looking for – रोहित शर्मा ने RCB से मांगा फेवर, बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी से एक फेवर मांगा है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह हमने पिछले सीजन आरसीबी का साथ दिया था, उसी तरह आरसीबी भी इस साल हमारा एहसान चुकाए। एक तरह से रोहित ने आरसीबी को मैच हार जाने के लिए कहा है। आरसीबी बनाम गुजरात टाइटन्स मैच पर ही मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद टिकी है। मुंबई ने हैदराबाद को हराकर 16 अंक तो हासिल कर लिए हैं, लेकिन मुंबई तभी क्वालीफाई करेगी, जब आरसीबी हारे या फिर मैच बेनतीजा रहे। 

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहले तो मैच को लेकर बात की और कहा, “हम इस माइंडसेट से इस मैच में उतरे थे कि हमें मैच जीतना है और इस बात की चिंता नहीं थी कि आगे क्या होगा। आप जिस चीज को कंट्रोल कर सकते हो, कर सकते हो और फिर आप अच्छी किस्मत की उम्मीद करें। मैंने किसी को भी इस बारे में नहीं बोला था। अगर हम क्वालीफाई नहीं करते हैं तो हम इसके लिए जिम्मेदार हैं। अगर हम प्लेऑफ्स में पहुंचते हैं तो मैं इसका क्रेडिट खिलाड़ियों को दूंगा।” 

उन्होंने आगे आरसीबी से फेवर भी मांगा। उन्होंने कहा, “पिछले साल, हमने आरसीबी के लिए एक बड़ा एहसान किया था, मुझे उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा, जिसकी हम तलाश कर रहे हैं।” इसका मतलब यह था कि पिछले साल आरसीबी को प्लेऑफ्स में पहुंचाने के लिए मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स को हराना था और मुंबई ने ऐसा कर दिखाया था, बावजूद इसके कि टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं था। अब रोहित शर्मा चाहतें हैं कि आरसीबी ये मैच हार जाए और मुंबई क्वालीफाई कर जाए।

ये भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस ने 16 अंक हासिल किए, लेकिन नहीं मिला IPL 2023 Playoffs का टिकट 

रोहित ने आगे सीजन में टीम के प्रदर्शन पर बोला, “जैसे ही हम साथ मैदान पर गए तो हमने बहुत सी चीजें ठीक कीं। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर लगातार तीन मैच जीते। खेल में महत्वपूर्ण क्षण था, जो हम हारे – ऐसे कई क्षण थे। यहां पंजाब के खिलाफ जिस मैच में हमें 18 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी, हम शायद अच्छा खेल सकते थे और एलएसजी के खिलाफ आखिरी गेम, पारी के पहले हाफ के बाद मैच हमारे हाथ में था। हम उसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। कभी-कभी किस्मत साथ नहीं देती है।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!