Breaking

Rohit Sharma should take a break feels Sunil Gavaskar after GT vs MI match in IPL 2023 – मुंबई इंडियंस की हार के बाद सुनील गावस्कर की सलाह

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को एक ब्रेक ले लेना चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन में काफी संघर्ष करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस के लिए तो आईपीएल 2022 भी बहुत खराब गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में 35 मैचों के बाद सातवें पायदान पर है। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 2017 के बाद से रनों के लिहाज से यह मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी हार थी। मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और खुद कप्तान रोहित शर्मा अपेक्षानुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।

अर्जुन को बताया एक्स्ट्रा बॉलर, SRH के पूर्व कोच के बयान पर बवाल

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। सही कहूं तो मैं चाहता हूं कि कुछ समय के लिए रोहित शर्मा भी एक ब्रेक ले लें और खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखें। इसके बाद वह आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें एक छोटे से ब्रेक की सख्त जरूरत है। वह फिलहाल काफी ज्यादा बेचैन लग रहे हैं। हो सकता है कि वह इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहे हों, मुझे नहीं पता।’

आर्चर क्यों नहीं खेले मुंबई के लिए सारे मैच, सामने आई ‘कड़वी’ सच्चाई!

गावस्कर ने आगे कहा, ‘लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें इस समय एक ब्रेक की जरूरत है। और इसके बाद वह आखिरी के तीन-चार मैचों के लिए टीम में वापसी करें। जिससे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी लय में रहें। अब कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। जिस स्थिति में वह हैं, उन्हें बैट और बॉल से दमदार प्रदर्शन करना होगा, जिससे वह कम से कम चौथे पायदान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचे। ‘

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!