अवैध हथियार और गोलियों के साथ रोहतास का अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भोजपुर के उदवंतनगर थाने की पुलिस की ओर से अवैध हथियार और गोलियों के साथ रोहतास के एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार की रात बेलाउर गांव से पकड़ा गया। उसके पास से दो देसी कट्टा, छह गोलियां और एक मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार निवासी हरेंद्र पांडेय का पुत्र मुन्नु पांडेय है।
वह बेलाउर गांव के एक आपराधिक गिरोह के लिए काम करता है। शुक्रवार की रात वह गिरोह के संचालक से मिलने आया था। एसपी राज की ओर से शनिवार को प्रेस बयान जारी कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि अवैध हथियार और गोलियों के साथ बेलाउर गांव में एक अपराधी आया है। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
इस आधार पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में टीम की ओर से छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो कट्टा और छह गोलियां बरामद की गयीं। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। हथियार लेकर घूमने के बारे में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
इधर, थानाध्यक्ष के अनुसार बेलाउर गांव निवासी एक युवक की ओर से आपराधिक गिरोह बनाया गया है। मुन्नु पांडेय उस गिरोह के लिए काम करता है। शुक्रवार की रात मुन्नु पांडेय गैंग के संचालक से मिलने उसके घर आया था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मुन्नु पांडेय के साथ गिरोह संचालक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
गिरोह संचालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। हालांकि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मुन्नु पांडेय किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने बेलाउर आया था या गिरोह को हथियार की सप्लाई करने। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़े
बेतिया में 24 घंटे में 51 बदमाश अरेस्ट:ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 3.61 लाख की वसूली
नवादा में साइबर अपराधियों का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार STF के हत्थे चढ़ा शातिर सरोज यादव, जिले के Top10 बदमाशों में है शुमार
बिहार और बंगाल का आतंक सुशील मोची एनकाउंटर में ढेर, पूर्णिया में STF ने मार गिराया
सीवान के मैरवा में दीन बाबा का राजेंद्र कुष्ठाश्रम कुष्ठ रोगियों के लिए सुरक्षित पनाह स्थल था
जम्मू में नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
क्या है पैन 2.0, QR code वाले पैन कार्ड से 78 करोड़ कार्ड बदल जाएंगे