रोहतास: लूटपाट मामले में दो गिरफ्तार, लूट के मोबाइल को ऑन करते ही पहुंची पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रोहतास में पुलिस ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगलवार को एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीता बिगहा के पास पुल पर 4 जुलाई 2023 को तीन अज्ञात अपराधियों ने डेहरी के महादेवा गांव निवासी जवाहर सिंह से बाइक, मोबाइल और नकदी लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
एसडीपीओ ने बताया कि मामले का उद्भेदन तकनीकी सहायता से किया गया. लूटकांड का शिकार हुए व्यक्ति का मोबाइल ट्रैकिंग पर रखा गया था. लूटी गई मोबाइल का प्रयोग जैसे ही किया गया, फौरन पुलिस की तकनीकी टीम ने उसे ट्रैक कर लिया.
पता चला कि बघैला थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी आदित्य कुमार द्वारा इसका प्रयोग किया गया है. इसके बाद पुलिस द्वारा गोसाईपुर में आदित्य के घर छापेमारी की गई, तो उसके पास से कहीं दूसरे जगह से लूट गई की दो अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया.पूछताछ के दौरान उसने लूटकांड में शामिल डेहरी के जक्की बिगहा निवासी उमेश राम व भुअर कुमार के शामिल होने की जानकारी दी गई.
आदित्य कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटकांड का सरगना उमेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया. लूटकांड में शामिल तीसरा अभियुक्त भुअर कुमार की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही
यह भी पढ़े
भारत में बेरोज़गारी को दूर करने के लिये क्या किया जाना चाहिये?
भारतीय शिक्षा में दीर्घकालिक दृष्टिकोण क्या है?
सिधवलिया की खबरें : डुमरिया स्थित रिवर फ्रंट के प्रांगण मे हुआ महाआरती का आयोजन
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला “स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड” चम्पारण में हर्ष