इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने मांगी मुल्क में अमन चैन की दुआएं
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के पचरुखी प्रखंड के वैशाखी गांव में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने भारी तादाद में शिरकत कर मुल्क में अमन-चैन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गयी। साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
वहीं, इस इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान के साथ हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर पूर्व बड़हरिया विधान सभा प्रत्याशी डॉ अशरफ अली ने इफ्तार पार्टी के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी से सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बढ़ता है। समाज में समरसता आती है और सामाजिक सद्भाव बढ़ता है। समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।
इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सद्भाव को कायम करना है। दावत-ए-इफ्तार हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाता है। पवित्र रमजान एक पाक महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है।इफ्तार पार्टी में शाने रहमत,मंजर इमाम, मो जबीउल्लाह,मो अल सउद सिद्दीकी,सोहैल मंसूर,शाबाश अली,सोनू अहमद, जाकिर अंसारी, टुनटुन यादव, रियासत अंसारी, महताब तौआब सहित अन्य गणमान्य सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Anupamaa: वनराज ने अनुज को सरेआम दे डाली धमकी, क्या माया के गंदे प्लान को समझ पायेगी अनुपमा
भगवा ध्वज दिखाकर राजन जी महाराज के श्रीरामकथा प्रचार रथ को किया गया रवाना