रुट केअर फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का करेगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रुट केअर फाउंडेशन की कोर कमिटी ने यह निर्णय लिया कि जो भी विद्यार्थी जिन्होंने इस साल मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80% या उससे ज्यादा अंक लाये हैं उनको और जिन विद्यार्थियों ने इस साल मेडिकल या इंजीनियरिंग का प्रवेश परीक्षा पास किया है उनको सम्मानित किया जाय ताकि प्रतिभा को उसका उचित सम्मान मिले।
इसी निर्णय को मूर्त रूप देने के प्लानिंग के लिए रुट केअर फाउंडेशन की एक मीटिंग सैदपुरा पंचायत के करपालिया गांव में सैदपुरा पंचायत कोऑर्डिनेटर श्री विवेक पाठक जी के नेतृत्व में किया गया।
इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रम्हस्थान पंचायत के बाबा ब्रम्हेस्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में 22 मई 2022 दिन रविवार को एक वृहत कार्यक्रम किया जाय जिसमे सिवान,छपरा और गोपालगंज (सारण प्रमंडल)वो विद्यार्थी जिन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट में 80% या उससे ज्यादा अंक लाए हैं को बुलाकर सम्मानित किया जाए।
इस सम्मान समारोह में रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मई है।रजिस्ट्रेशन के लिए संस्था ने कुछ नंबर (9013436971,7004946016,9162000814)भी जारी किए हैं जिन नंबर पर विद्यार्थी अपना नाम,फ़ोन नंबर और मार्कशीट भेज कर या कॉल कर के खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
कोर कमेटी की मीटिंग में डॉ अरुण अग्रवाल,डॉ रामेश्वर सिंह,डॉ सविता अग्रवाल, श्री एजाज़ उर रहमान, श्री अनुरागम वत्स,श्री आकाश कुमार,श्री विजेश पांडेय उपस्थित रहे।
ग्राउंड टीम की मीटिंग में विवेक पाठक, राजेश शुक्ला,सुजीत पांडेय,रंजीत राजपूत,प्रकाश त्रिपाठी, रविकांत पांडेय,बबलू पांडेय,अनूप शर्मा ,आकाश उपाध्यायआदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पेड़ रोपण की परंपरा ही बचा पाएगी पृथ्वी को!
सीवान के मैरवा में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
22 अप्रैल 1913 को ही भारत की पहली फिल्म सत्य हरिश्चंद्र का प्रदर्शन हुआ था.
पटना में नाबालिग बच्ची के पेट में अचानक उठा दर्द, डॉक्टर ने बताई सच्चाई तो माता-पिता के उड़ गये होश
क्या हथुआ पैलेस 420 वर्ष पुराना है?