कोरोना की वैक्सीन से नहीं टूटेगा रोजा- काजी ए शहर
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
कोरोना की वैक्सीन से नहीं टूटेगा रोज़ा. यही फतवा है उलेमा ए अहले सुन्नत का. इसलिए मुस्लमान इस मामले में संशय में ना पड़े और बिना झिझक के रोज़ा रखने के दौरान कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते है. इसी तरह दूसरी तरह के भी इंजेक्शन लेने से रोज़ा नहीं टूटेगा. उक्त बातें राहत रोड निवासी वसीम ऊल हक़ के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब देते हुए काज़ी ए शहर मोहम्मद वली उल्लाह कादरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि आंख में दवा डालने से रोज़ा नहीं टूटता है लेकिन नाक और कान में दवा या तेल डालने से रोज़ा टूट जाता है. उन्होंने कहा कि जो मुस्लमान कोरोना या दूसरे किसी बीमारी से ग्रसित है और उन्हें रोज़ा रखने में परेशानी हो और डॉक्टर उन्हें नहीं रखने का सलाह देते है तो उनसे गुजारिश है कि डॉक्टर के सलाह पर अमल करते हुए रोज़ा को छोड़ सकते हैं क्योंकि वैसी बीमारी वाले को रोज़ा छोड़ने की इजाजत मजहब ए इस्लाम ने दी है. हाँ बीमारी खत्म होने के बाद छूटे हुए रोज़ों की कजा जरूरी है यानि उन रोज़ा को बाद के दिनों में कर के मूकम्मल करें।
यह भी पढ़े
मुंबई से आ रहे मजदूरों की कुशीनगर में ट्रक से टकराकर मौत, तीन गंभीर.
प्रचार के दौरान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, विपक्षी भी जख्मी.
झारखंड में लगेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक.
ग्यारह लोगों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,सभी गिरफ्तार.