लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम किया रोशन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकी जनपद के मसौली ग्राम चक निवासी चन्द्रकेतु वर्मा व श्रीमती अनीता वर्मा के पुत्र देवाशीष वर्मा ने सेना में अधिकारी बनकर न सिर्फ परिवार अपितु जिले का नाम रोशन किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनडीए में चयनित होकर सिकंदराबाद में चार साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज लेफ्टिनेंट बने। लेफ्टिनेंट देवाशीष वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों के साथ विशेष रूप से अपने माता-पिता चन्द्रकेतु व अनीता वर्मा को दिया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में श्री वर्मा सिरौलीगौसपुर के उ० प्रा० विद्यालय मुश्काबाद में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उक्त चयन की सूचना प्राप्त होने के बाद शिक्षक पिता चंद्रकेतु को शिक्षक संघ यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित धर्मेंद्र वर्मा, सत्येंद्र भास्कर, पूर्णेश प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, शाकिब किदवई, प्रदीप श्रीवास्तव, राजकपूर आदि पदाधिकारियों ने बधाई दी।
यह भी पढ़े
भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन को ‘पुलित्जर’ अवार्ड.
कोईलवर के पुराने रेल सह सड़क पुल पर कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
मिशन 30 हजार अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने की बैठक