आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले प्रत्याशियों से संबंधित रोस्टर जारी
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार )
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर शासन की तरफ से सोमवार को प्रत्याशियों का रोस्टर जारी कर दिया गया। जहां हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के संबंधित पंचायतों के मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य इस रोस्टर के अनुसार ही अपना नामांकन करायेंगे। इसके लिए कौन सा सीट अनारक्षित है, और कौन सा सीट आरक्षित है। इसका निर्धारण किया गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने दी। जहां क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों यथा सहुली अनारक्षित महिला, तेलकथु पिछड़ा वर्ग अन्य, फलपुरा अनारक्षित अन्य, मंद्रापाली अनुजाति अन्य, लहेजी अनारक्षित महिला, हसनपुरा पिछड़ा वर्ग महिला, अरंडा अनारक्षित महिला, पियाउर अनारक्षित अन्य, गायघाट अनारक्षित अन्य, उसरी बुजुर्ग अनारक्षित महिला, शेखुपरा अनारक्षित महिला, रजनपुरा, पकड़ी व हरपुर कोटवां अनारक्षित अन्य वहीं पंचायत समिति सदस्यों के लिए सहुली (1) अनुजाति अन्य (2) अनारक्षित अन्य, तेलकथु (3) पिछड़ा वर्ग महिला, फलपुरा (4) अनारक्षित अन्य (5) अनारक्षित अन्य, मंद्रापाली (6) पिछड़ा वर्ग अन्य, लहेजी (7) अनारक्षित महिला (8) अनारक्षित अन्य, हसनपुरा (9) अनुजाति महिला (10) अनारक्षित अन्य,अरंडा (11) पिछड़ा वर्ग महिला, पियाउर (12) अनारक्षित महिला, गायघाट (13) पिछड़ा वर्ग अन्य, उसरी बुजुर्ग (14) व (15) अनारक्षित महिला, शेखपुरा (16) अनारक्षित अन्य, रजनपुरा (17) अनारक्षित महिला, पकड़ी (18) व (19) अनारक्षित अन्य, हरपुर कोटवां प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (20) अनारक्षित महिला चुनाव में नामांकन करायेंगे।
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में