रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 7 वें चार्टर दिवस का किया आयोजन

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 7 वें चार्टर दिवस का किया आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेहतर कार्यप्रणाली के लिए पूर्व अध्यक्ष इरशाद व अभिषेक का हुआ विशेष सम्मान,
म्यूजिकल चेयर गेम का सबने खूब उठाया आनंद,
अलग अलग कई अवार्ड से क्लब के सदस्य हुए सम्मानित.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने अपने 7 वें चार्टर डे का आयोजन स्थानीय जन्नत पैलेस के सभागार में धूमधाम से मनाया.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी,अध्यक्ष महताब आलम, सचिव सैनिक कुमार,आरसीसी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. इस दौरान चार्टर सदस्य निकुंज कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, अलोक कुमार सिंह, महताब आलम सम्मानित किए गए.

क्लब के द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन का अवार्ड क्रमशः राजेश फैशन,सोहन गुप्ता,सुरेंदर गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय कुमार, राजू जायसवाल, महेश गुप्ता, अशोक कुमार, विकाश कुमार को दिया गया, वही रोट्रैक्टर ऑफ़ मंथ का पुरस्कार अनिल सोनी,अविनाश कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राजा कुमार, अवध बिहारी को दिया गया. सचिव का प्रतिवेदन सैनिक कुमार ने प्रस्तुत किया.

अपने बेहतर कार्यशैली से क्लब को नया आयाम देने के लिए पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी और अभिषेक श्रीवास्तव को विशेष सम्मान क्लब के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार की तरफ से दिया गया. मंच का संचालन मास्टर ऑफ़ सेरेमनी पूर्व अध्यक्ष निशांत पांडेय ने किया जबकि पूरी व्यवस्थापक की भूमिका इवेंट चेयरमैन अवध बिहारी प्रसाद ने निभाई. कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया जिसके विजेता संयुक्त रूप से सोहन गुप्ता एवं अजय गुप्ता रहे.

इस दौरान क्लब में दो नए सदस्य अजित कुमार, मोहित गौतम को शामिल किया गया. आगत अतिथियों का सम्मान बुके एवं मोमेंटो देकर किया. धन्यवाद् ज्ञापन कोसाध्यक्ष गुलाम जिलानी ने दिया. इस दौरान अध्यक्ष महताब आलम,सचिव सैनिक कुमार,अवध बिहारी,गुलाम जिलानी,राजा कुमार, धीरज कुमार, आलोक कुमार सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनूप कुमार सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव,अनिल सोनी, निशांत पांडेय, समाजसेवी धर्मेंदर सिंह चौहान, सुशील सिंह, लायंस, लियो, इनर व्हील, रोटरी छपरा समेत दर्जनों आम लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

ठाकुर अनुकचंद्र जी के आविर्भाव दिवस पर एकत्रित हुए श्रद्धालु 

किसान सलाहकार के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित

शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का क्या महत्त्व है?

राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिए कई महत्पवूर्ण निर्देश

भारत में आत्महत्या के प्रमुख कारक क्या है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!