रोटरी क्लब छपरा ने 51वां स्थापना दिवस धूम – धाम से मनाया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
रोटरी क्लब छपरा ने अपना 51वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर क्लब ने मुख्य अतिथि के रूप में पी,डी,जी रोटेरियन बिंदु सिंह एवं डी,जी, इलेक्ट रोटेरियन नम्रता को बुलाया , जिन्होंने क्लब को और बुलंदी पर ले जाने और 100वाँ साल भी मानने का शुभकामना दिया। समारोह में क्लब के सदस्यों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन हुई,क्लब के अध्यक्ष ने स्वागत भाषण में क्लब की उपलब्धियों और समाजसेवा में किए गए योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब छपरा ने पिछले पांच दशकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पर्यावरण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
इस मौके पर मौजूद रो अर्चना रस्तोगी ने स्वागत भाषण देकर सभी आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया एवं वरिष्ठ समाजसेवियों और क्लब के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब छपरा के असिस्टेंट गवर्नर अमरेंदर सिंह ने पिछले 50 साल के अध्यक्षों को याद करते हुए कहा कि आज उन्हीं के करण हम लोग 51वाँ स्थापना दिवस मना रहे है और रोटरी क्लब के कार्यों का पूर्ण विवरण दिया, इस समारोह का मन संचालन रोटेरियन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने किया और कहा कि मैं भी पूर्व अध्यक्ष हूं और मुझे आज कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, रोटरी क्लब के इतिहास के बारे में रोटेरियन डॉ प्रो एच के वर्मा ने सभा में उपस्थित सभी को बताया।
आज के समारोह में एक आर,सी,सी का भी गठन किया गया जिसका नाम आरसीसी अपाहर रखा गया,वहां के सदस्यों को भी अपने समाज के प्रति दायित्वों को समझाया गया, जैसे रोटरी क्लब छपरा आज 51 साल पूरा कर रही है वैसे ही आपके आरसीसी का भी 50 साल मनाया जाए, इसलिए मनोयोग से आप अपने क्षेत्र में लोगों की सेवा, मानव की सेवा करें।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिसमें बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्लब के सचिव ने सभी का धन्यवाद करते हुए समाजसेवा के कार्यों को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। रोटरी क्लब छपरा में आज एक नए सदस्य को भी अपने क्लब में जोड़ा जो की बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी राजीव कुमार है उन्होंने आभार व्यक्त किया की पहले मैं देश सेवा करता था और अब रिटायर होने के बाद रोटरी छपरा के माध्यम से अपने समाज मैं समाज सेवा करूंगा। इसके लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
स्थापना दिवस समारोह के इस आयोजन ने क्लब के सदस्यों और आमजन के बीच प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। धन्यवाद ज्ञापन रो सज्जाद आलम ने किया इस कार्यक्रम में रो बी के सिंह, रो करुणा सिंह, रोअभिषेक हर्षवर्धन रोअमरेश मिश्रा,रो पुनितेश्वर ,रो नवनीत , रो अमन कुमार ,रो राकेश गुप्ता , रो आदर्श कुमार, रोटरी सारण के सदस्य , लायंस क्लब छपरा के सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राजेंद्र स्टेडियम छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों कार्यकर्ता
स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण शुभारंभ
प्रेमी संग शादी रचाने को ट्रेन से गायब हुई थी युवती
Raghunathpur: डॉक्टर राणा मनीष ने FMGE परीक्षा पास कर हासिल किया मेडिकल का लाइसेंस
एक लंबी शृंखला है राष्ट्रवादी इस्लामिक विचारकों की……
इसीलिए कहते हैं…हारिए न हिम्मत..बिसारिए न राम!