रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया 300 जरुरतमंदों को भोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिओ फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के सक्रिय सदस्यों द्वारा 300 से ज्यादा लोगों को भोजन कराया गया। हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी असहाय और रोड पर जीवन यापन कर रहे जरूरतमंद लोगों को ट्रस्ट के सक्रिय सदस्यों नझ सैकड़ों लोगों को भोजन वितरण कराया।
कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मेरा धर्म मानव सेवा है। जब तक सांस रहेगी, मानव सेवा की करने की प्रयास जारी रहेगा। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेता, मॉडल और बिहार कज उभरते सितारा रमन सिंह राठौर एवं अभिनेत्री अनन्या सिंह ने कहा कि जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट बिहार का इकलौता ट्रस्ट है जो आम जनमानस के दुख दर्द को समझ कर निरंतर सेवा का प्रयास रहता है।
वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कृष्णा गिरि एवं समाजसेवी गोस्वामी योद्धा ऋषिकेश भारती उर्फ बबलू ने कहा कि इस चमकदार शहर में हजारों अपने पर खर्च करते हैं। लेकिन भूख के मारे करवटें बदल रहे असहाय लोगों को कोई पूछता तक नहीं है। इस दुनिया में एक पागल रोटी बैंक के संस्थापक योगीराज जी हैं।
जिनके द्वारा सैकड़ों असहाय और जरूरतमंदों को निवाला मिल जाता है। उन्होंने ऐलान किया कि महीने में 1 दिन का सेवादां हमारी युवा शक्ति की तरफ से निरंतर रहेगा। वहीं कार्यक्रम के सक्रिय सदस्यों ने गांधी मैदान गोलार्ध घूमते हुए जरूरतमंदों को निवाला देने का काम किया।
साथ ही लोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए इस मुहिम को आगे ले जाने का देश के तमाम समाजसेवी एवं नौजवानों से आग्रह किया कि इस तरीके की कार्यक्रम अपने क्षेत्र में मानव सेवा के लिए चलायें, हमारा सहयोग रहेगा। इस मौके पर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य कमांडेड अभिषेक वर्मा, अभिषेक कुमार, सुनील यादव, किशोर कुमार, रूपेश कुमार भारती, ओम प्रकाश भारती ,आकाश कुमार,भाई अरशद एवं कई युवा साथी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में युवराज मैरिज हॉल और फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन
पी.के.की पार्टी का कैसा होगा स्वरूप, खुला राज
सम्मान से सराहे गए जीवन को संवारनेवाले सृजनहार
यह टीम इंडिया का सबसे खराब दौर है, कैसे ?
आधुनिक काल की मीरा, महादेवी वर्मा !