ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। मगर इस मैच से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में केदार जाधव की आरसीबी की टीम में एंट्री हुई है। बैंगलोर ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में अपने खेमें में शामिल किया है। केदार जाधव एमएस धोनी के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2010 में इस रंगारंग लीग में डेब्यू करने के बाद 93 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1196 रन दर्ज हैं। वह इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।
अमित मिश्रा के सामने लासिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड, तोड़ते ही हासिल करेंगे ये मुकाम
आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में केदार जाधव को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शेष सीजन के लिए चुना है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैच खेले और तीन विकेट झटके हैं।’
RCB है रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम, एक्ट्रेस को ये क्रिकेटर है सबसे ज्यादा पसंद
प्रेस रिलीज में केदार जाधव के बारे में लिखा है ‘2010 में आईपीएल डेब्यू करने वाले जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 1196 रन हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को आरसीबी ने 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वह पहले 17 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।’
बताया जा रहा है कि पिछले मैच में विली के पैर पर चोट लगी थी जिस वजह से आईपीएल के आगे मैच नहीं खेल पाएंगे। केदार जाधव 2016 और 2017 में आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। जाधव ने आखिरी बार आईपीएल में हिस्सा 2021 में लिया था। उस दौरान वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।
बात आरसीबी की करें तो, अभी तक सीजन-16 में खेले 8 मुकाबलों में बैंगलोर ने चार मैच जीते हैं, वहीं इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी इसी के साथ आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 6ठे स्थान पर है। अगर आज के मुकाबले में वह लखनऊ सुपर जाएंट्स को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो वह वापस 5वें पायदान पर पहुंच सकती है। बता दें, फाफ डुप्लेसी को चोटिल होने की वजह से कोहली पिछले कुछ मैचों से टीम की कमान संभाल रहे हैं।