Royal Challengers Bangalore Squad Update Michael Bracewell of New Zealand will replace Will Jacks for IPL 2023

Hindustan Hindi News


आईपीएल 2023 के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है, मगर इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में बदलाव किया है। शनिवार 18 मार्च को आरसीबी ने ऐलान किया कि चोटिल विल जैक्स टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बाहर हो गए हैं और उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल को जगह दी गई है। ब्रेसवेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था।

मोहम्मद सिराज को मिली क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन पर साथी खिलाड़ी से ‘वॉर्निंग’, कहा, ‘ऐसे जंप से दूर रहो’

बता दें, इंग्लैंड के विल जैक्स हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए थे। आरसीबी ने उन्हें नीलामी में 3.2 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। जैक्स के बाहर होने के बाद अब आरसीबी ने माइकल ब्रेसवेल को 1 करोड़ के बेसप्राइज में अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रेसवेल ने भारत दौरे पर 140 रनों की धुआंधार पारी खेल सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

‘पाकिस्तान के लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते, तो…’, हरभजन सिंह का एशिया कप को लेकर बोल्ड बयान

ब्रेसवेल ने अभी तक खेले 117 टी20 मुकाबलों में 133.48 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2284 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं। ब्रेसवेल ने इस दौरान 40 विकेट भी चटकाए हैं, जिनमें से 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आए हैं।

ब्रेसवेल फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हैं। उनका चयन मेहमानों के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी हुआ है, मगर आईपीएल में उनका चयन होने के बाद वह यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे और न्यूजीलैंड क्रिकेट उन्हें टेस्ट सीरीज के बाद ही रिलीज कर देगा। रचिन रवींद्र को ODI टीम में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है।

बता दें, आरसीबी अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

केन विलियमसन के बाद हेनरी निकोल्स ने भी ठोका दोहरा शतक, न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्क्वॉड

रिटेन किए गए खिलाड़ी- आकाश दीप, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, महीपाल लोमरोर, जोश हेजलवुड, फिन एलेन, सुयश प्रभूदेसाई, अनुज रावत, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार,रीस टॉप्ली .हिमांशु शर्मा , मनोज भांडेज, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!