गर्मी में जैकेट पहनकर यात्रा कर दो यात्रियों को RPF ने पकड़ा,
निकला 25 किलो चांदी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार ) :
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने छपरा रेलवे स्टेशन (Chhapra Railway Station) से 25 किलो चांदी जब्त किया है. इस मामले में पुलिस दो तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. दोनों तस्करों ने जैकेटनुमा बैग में यह चांदी छिपाई हुई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली से ये चांदी लाई जा रही थी, लेकिन चांदी लाने वाले के पास कोई भी वैध कागजात नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने चांदी जब्त कर लिया और छानबीन में जुट गई है.
आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के बोगी संख्या 7 के बर्थ संख्या 3 और 6 पर यात्रा कर रहे यात्रियों की गतिविधि संदिग्ध दिख रही है. जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुंची दोनों यात्रियों को रोका गया और आरपीएफ पोस्ट पर लाकर उनसे पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में उनके बैग से चांदी के जेवरात बरामद हुए.
इसके बाद जब उनकी शारीरिक जांच की गई तो उन्होंने अपने कमीज के नीचे बंडी नुमा जैकेट बाांध रखी थी. जिसमें बने पॉकेट में भी जेवरात भरे हुए मिले. इसे भी जब्त कर लिया गया. जब इनसे इन जेवरातों से जुड़े कागजात की मांग की गई तो इन्होंने कोई कागजात पेश नहीं किया. पकड़े गए दोनों तस्कर छपरा के निवासी हैं.
पकड़े गए शातिरों में राकेश कुमार छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना मोहल्ला में घर है वहीं दूसरे तस्कर की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गाँव का निवासी है. पकड़े गए दोनों तस्कर जेवरातों को लेकर उत्तरप्रदेश के बाराणसी से चले थे और छपरा शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके में स्थित सुरेश प्रसाद एन्ड सन्स नामक दुकान पर डिलीवर करना था.
यह भी पढ़े
बर्थ-डे सेलिब्रेट करने के लिए फेसबुक फ्रेंड को बुलाया, फिर होटल में किया दुष्कर्म
बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में ममता सरकार, केंद्र और चुनाव आयोग को SC का ,नोटिस.