सीवान में RPF ने काठगोदाम एक्सप्रेस से बच्चे को किया बरामद
दो मासूम बच्चियों को पोखर में फेंक पिता ने खुद भी लगाई छलांगश्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के RPF निरीक्षक अजय कुमार यादव ने गुरुवार की रात 10 बजे घर से नाराज होकर भाग रहे एक किशोर को काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस के एक आरक्षित बोगी से बरामद किया. बरामद किशोर का नाम अंश गिरी है जो गोरखपुर के शाहपुर कृष्णा नगर कॉलोनी, मकान नंबर 937/C निवासी राजेश गिरी का पुत्र है.
निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गाड़ी के आते हैं.राजकीय रेल पुलिस थाना सीवान के स्टाफ को साथ लेकर गाड़ी को अटेंड किया गया तो संलग्न कोच संख्या एस-7 में स्कोर्ट पार्टी कमांडर हेड कांस्टेबल प्रमोद तिवारी साथ स्कोर्ट स्टाफ द्वारा एक बच्चा अंश गिरी पुत्र राजेश गिरी को लिखित सूचना के साथ समय 22:00 सुपुर्द किया गया.
आरपीएफ को किशोर को भगाकर ले जाने की मिली थी सूचना
मंडल सुरक्षा नियंत्रक कक्ष वाराणसी, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ भटनी जंक्शन, रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर तथा शाहपुर राजकीय पुलिस द्वारा किशोर को भगाकर ले जाने की सूचना दी गई थी. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बालक से पूछताछ करने के बाद उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर मामा सुजीत गिरी तथा राजेश गिरी (पिता) के मोबाइल पर तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी, राजकीय रेल पुलिस थाना गोरखपुर व थाना शाहपुर को बच्चे के सीवान में मिलने की जानकारी दी गई.
बरामद किशोर के पिता एवं शाहपुर पुलिस को सौंपा गया किशोर
प्राप्त सूचना के आधार पर बच्चे के मामा उपस्थित हुए व कुछ समय के पश्चात थाना शाहपुर गोरखपुर के 2 स्टाफ हेड कांस्टेबल राम विकास यादव व कांस्टेबल सौरभ पाल के साथ बालक के पिता राजेश गिरी ने थाना शाहपुर में नाराज होकर बच्चे को कहीं जाने के संबंध में दर्ज सनहा की प्रति प्रस्तुत किए.
बच्चे को सुपुर्दगी में लेने हेतु अनुरोध किए परिजन तथा अभिभावक के पहचान पत्र प्राप्त कर उपरोक्त किशोर बालक को थाना शाहपुर से आए कर्मचारियों के साथ अभिभावक के संरक्षण में थाना शाहपुर ले जाने एवं थाना शाहपुर से नियमानुसार सुपुर्दगी की कार्यवाही करने के लिए उप निरीक्षक सुरेश पांडे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा सुपुर्द किया गया.
दो मासूम बच्चियों को पोखर में फेंक पिता ने खुद भी लगाई छलांग
सीवान जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के अरंडा स्थित प्रखंड कार्यालय के पीछे धुबई पोखर में एक सनकी पिता ने अपने दो सगे बेटियों को फेंक कर खुद को खुदकुशी करने का प्रयास किया. स्थानीय ग्रामीणों ने सनकी पिता को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को नहीं बचा सके. पीड़ित पिता अरंडा निवासी चंद्रिका साह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद साह है.
एक साल पहले मार दिया था लकवा
बताया जा रहा है कि विनोद को करीब एक साल पहले लकवा मार दिया था. सूत्रों के अनुसार लकवा मारने के बाद आर्थिक तंगी और घर की माली हालत देखकर वह अवसाद में चल रहा था. इसी कारण से उसने यह दर्दनाक कदम उठा लिया. शाम करीब छह बजे शौच करने गये लोगों ने इस हृदय विदारक घटना को देखा. उसके बाद ग्रामीण बच्चियों को पोखर में ढ़ुढ़ने लगे. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने चार वर्षीय सलोनी कुमारी व दो वर्षीय बुलबुल कुमारी का शव पोखर से बाहर निकाला गया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि विनोद ही घर के कमाऊ व्यक्ति थे. लकवा के बाद घर पर बैठ गये थे. जिससे घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अवसाद में था. जिसको लेकर उसने ऐसा कठोर कदम उठा लिया. विनोद साह के तीन पुत्री है. बड़ी बेटी सोनी कुमारी 7 वर्ष के अलावा यह दो मृत बच्चियां थी. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
क्षेत्र में सनसनी फैल गयी
घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाद मृत बच्ची की मां सविता देवी और बड़ी बहन का रो रोकर हाल बुरा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों का शव घर पर ही था. वहीं सूचना प्राप्त होने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.