Breaking

गया स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने एक युवक के बैग से भारी मात्रा नगदी किया बरामद। जांच में जुटी पुलिस

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गया में रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ की टीम ने गया जंक्शन परिसर में एक युवक के पास से 24 लाख की नगदी बरामद किया हैं। वहीं गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस ने स्टेशन के समीप संचालित एक होटल के कमरे से 28 लाख 84 हजार 300 रूपया नगद बरामद किया है। रेल पुलिस को कुल 52 लाख 84 हजार 300 रूपया हाथ लगे हैं।

दरअसल गया में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है। पितृपक्ष मेला के दौरान कोई अपराधिक अतिविधि न हो इसके लिए जिला पुलिस सहित सभी विभाग के अधिकारी एलर्ट पर हैं। रविवार की सुबह रेल पुलिस गया स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों को लेकर निगरानी कर रही थी। इसी दौरान एक युवक को प्लेटफार्म संख्या एक पर संदिग्ध हालत में देखा गया। पुलिस को उस युवक पर शक हुआ। वहीं पुलिस बल को अपनी ओर आकर्षित देखकर वह युवक तेजी से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर धर दबोचा।

पूछताछ के दौरान पुलिस गिरफ्त में आया युवक ने अपना परिचय सीमावर्ती झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के रहने वाले 30 वर्षीय सुमित कुमार अग्रवाल के रूप में दिया है। वही तलाशी के दौरान रेल पुलिस की टीम ने उसके बैग से 24 लाख रुपए कैश बरामद किया। जिसके बाद बरामद कैश के साथ गिरफ्तार कर उसे रेल थाना लाया गया। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर युवक की निशानदेही पर पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे से 28 लाख 84 हजार 300 रुपया बरामद किया गया।

इतनी भारी रकम कहां से आई और किसकी है, इससे जुड़ा कोई भी कागजात या जबाव युवक द्वारा पुलिस के समक्ष पेश नहीं किया जा सका। फिलहाल रेल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम का क्या इस्तेमाल होना था। पुलिस युवक के बैग और हॉटल के कमरे से कुल 52 लाख 84 हजार 300 रुपया की बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!