आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला आज पिछले साल की दोनों फाइनलिस्ट टीम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पहली बार जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संजू सैमसन की टक्कर हार्दिक पांड्य की टीम से हुई थी तो आरआर जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था। ऐसे में गुजरात की नजरें आज हिसाब चुकता करने पर होगी। इसी के साथ दोनों टीमों की नजरें प्वाइंट्स टेबल में भी आगे बढ़ने पर होगी। अगर गुजरात टाइटंस आज जीत दर्च करने में कामयाब रहती है तो वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की नजरें जीटी को चित कर टेबल टॉपर बनने पर होगी। तो आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में-
आंद्रे रसेल ने टी20 में 600 छक्के जड़ किया बड़ा कारनामा, क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल
सबसे पहले बात मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स की कर लेते हैं, टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, मगर पिछले कुछ मैचों से उन्हें जोस बटलर का साथ नहीं मिला है। हर कोई बटलर की प्रतिभा से वाकिफ है, मगर राजस्थान रॉयल्स को अगर गुजरात को हराना है तो बटलर को दूसरे छोर से रन बनाने होंगे। इसके अलावा कप्तान से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
वहीं गेंदबाजी में बोल्ट-संदीप के साथ चहल और अश्विन की जोड़ी धमाल मचा रही है। आरआर को इस समय अपने 5वें गेंदबाज की कमी खूप खल रही है। उन्होंने इसके लिए जेसन होल्डर समेत कई गेंदबाजों का इस्तेमाल किया मगर वह विफल रहे। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में टीम ओबेड मैककॉय को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
करीब 20 साल पुरानी विराट कोहली की भरी हुई स्क्रैप बुक नहीं देखी तो क्या देखा, बचपन के दोस्त ने की शेयर
इसके अलावा गुजरात टाइटंस की बात करें तो, पिछले मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार से टीम को कोई फर्क नहीं पड़ा होगा, ऐसे में हार्दिक पांड्या बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे अगर टीम में कोई इंजरी ना हो तो। यह गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल का घर लौटने से पहले आखिरी मैच होना है। लिटिल का चयन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ है ऐसे में वह आईपीएल छोड़ स्वदेश रवाना होंगे। हालांकि तीन मैचों की यह सीरीज खत्म कर लिटिल वापस गुजरात के साथ जुड़ेंगे।
IPL 2023 में भारतीय गेंदबाजों का कहर देख गदगद हुआ आरपी सिंह का दिल
राजस्थान रॉयल्स संभावित XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा
गुजरात टाइटंस संभावित XI: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी