कैमूर में कार से 14 लाख रुपये बरामद, व्यवसायी से पूछताछ में जुटी पुलिस, चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

कैमूर में कार से 14 लाख रुपये बरामद, व्यवसायी से पूछताछ में जुटी पुलिस, चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल  डेस्‍क:

बिहार के कैमूर में पुलिस ने एक कार से 14 लाख 600 रुपए बरामद की है. इस मामले में कार सवार व्यवसायी से पूछताछ की जा रही है कि इतनी ज्यादा रकम को कहां ले जाया जा रहा था. बता दें कि साराराम लोकसभा सीट को लेकर पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के सोनहन थाना के अकोढ़ी चेक पोस्ट पर कार्रवाई की गई.व्यवसाय से पूछताछः भभुआ एसडीएम और एसडीपीओ की मौजूदगी में लाल रंग की ऑल्टो कार से काला बैग में रखे 14 लाख ₹600 बरामद किए गए.

पुलिस के मुताबिक कार सवार अजय कुमार चौबे कुदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि व्यवसाय करते हैं और इसी सिलसिले में 14 लाख 600 रुपए लेकर जा रहे थे.चुनाव आयोग को रिपोर्टः भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में सोनहन थाना के अकोदी चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की गई है. कार से बरामद रुपए के बारे में छानबीन की जा रही है.

विभागीय कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग के पोर्टल पर पंचनामा बनाकर अपलोड किया गया है. पुलिस को आशंका है कि चुनाव में रुपए खपाने के लिए ले जाए जा रहे थे.”वाहन जांच के दौरान कार्रवाई की गई है. सोनहन थाना के अकोदी चेक पोस्ट पर एक कार से 14 लाख 600 रुपए बरामद किया गया है. व्यवसायी अजय कुमार चौबे से पूछताछ की गई है. इसका पंचनामा बनाकर चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है.

रुपए किस मंशा ले ले जाया जा रहा था इसकी जांच की जा रही है.”-विजय कुमार, एसडीएम, भभुआचुनाव को लेकर सख्तीः इस कार्रवाई के दौरान भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि 01 जून सासाराम लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इसको लेकर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहन जांच की जा रही है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है.

यह भी पढ़े

देश में अधिक गर्मी क्यों पड़ रही है?

मलेशिया एयरलाइंस का विमान 10 वर्ष से हुआ लापता,नहीं मिला कोई सुराग

लेखक रस्किन बॉन्ड ने अपने जीवन का 90 बसंत पार किया

   सीवान के  रोहित सिंह ने  पावरलिफ्टिंग में चार गोल्ड मेडल जीतकर  जिले का नाम किया रोशन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!