सीवान नगर में ग्रामीण बैंक से 26 लाख रुपये की लूट,कैसे?

सीवान नगर में ग्रामीण बैंक से 26 लाख रुपये की लूट,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में एक बार फिर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। बेखौफ अपराधियों ने रामराज्‍य मोड़ स्थित उत्‍तर बिहार ग्रामीण बैंक में महिला कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 26 लाख रुपये लूट लिए। घटना की खबर मिलते ही सनसनी मच गई। कई थाने की पुलिस पहुंची। एसपी शैलेश कुमार सिन्‍हा ने भी छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है।

छात्रों की तरह बैंक में घुसे चार बदमाश 

बताया जाता है कि करीब सवा दस बजे दिन में उत्‍तर बिहार ग्रामीण बैंक में दो महिला कर्मी मौजूद थीं। इसी क्रम में छात्रों के वेश में चार युवक अंदर घुसे, एक बाहर ही रह गया। उनमें से दो काउंटर फांदकर अंदर महिला कर्मियों के पास आ गए और उन्‍हें बंधक बना लिया। इसके बाद हथियार दिखाते हुए तिजोरी खुलवाया और करीब 26 लाख रुपये निकालकर कर आराम से चलते बने। लूटपाट के समय एक महिला कर्मी का गाड़ी चालक अंदर घुसा तो लुटेरों ने उसे डांटकर भगा दिया।

बाहर निकलते ही वहां मौजूद एक अपराधी ने हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया। अपराधी पैसे लूटने के बाद किधर भागे यह पता नहीं चल सका है। एसपी शैलेश कुमार सिन्‍हा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। अपराधी जल्‍द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसपी के अनुसार, 10:15 मिनट पर बैंक में पहले चार स्टूडेंट्स टाइप के लड़के पहुंचे, फिर उनके कुछ अन्य साथी बारी-बारी से बैंक में घुस गए और 26 लाख की लूट को अंजाम दिया।

यहीं पास में हुई थी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या  

हद तो यह कि रामराज्‍य मोड़ का यह इलाका काफी संवेदनशील रहा है। यहां कई आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं। यहीं पास में पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई 2016 काेे गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद यहां पुलिस टीओपी की स्‍थापना की गई। लेकिन करीब 100 कदम दूर स्थित घटनास्‍थल से अपराधी आराम से फरार हो गए।  घटना के दौरान सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी नहीं होने की जानकारी अभी तक सामने आई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!