RSS-भाजपा के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं- राहुल गांधी

RSS-भाजपा के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं- राहुल गांधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है, जिसमें एक तरफ INDIA गठबंधन है और दूसरी तरफ BJP व RSS है। जो क्रमशः प्रेम और नफरत में विश्वास रखते हैं। भाषण के दौरान जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गांधी को बताया कि ‘अजान’ चल रही है, तो इसके बाद गांधी ने अपना भाषण दो मिनट के लिए रोक दिया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जमशेदपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम हर गरीब व्यक्ति के लिए 15 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की योजना लेकर आ रहे हैं, जिससे आप बेहतर से बेहतर अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे।’ उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनने पर किसानों को धान के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा।

गांधी ने रैली में कहा, ‘नरेन्द्र मोदी की नीतियां देश में बेरोजगारी फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। नोटबंदी और जीएसटी देश के गरीबों, किसानों और मजदूरों को खत्म करने के हथियार हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘भाजपा-आरएसएस जाति, धर्म और भाषा के आधार पर देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस भारत के संविधान की रक्षा करना चाहती है जबकि भाजपा-आरएसएस इसे नष्ट करने पर तुले हुए हैं।’

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों को धन मुहैया कराने का आरोप लगाया और कहा कि बदले में ये पूंजीपति विदेशों में पैसा निवेश करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वे मोदी को हराएंगे और जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे।

गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी और BJP-RSS के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन.. हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे। संविधान को दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती। संविधान ने हमें आगे बढ़ने की शक्ति दी है, सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता है। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से मिटाया जा सकता है। हम नफरत को मोहब्बत से हराकर दिखाएंगे। ये देश सबका है। हमें मिलकर मोहब्बत, भाईचारे के साथ देश को आगे ले जाना है। क्योंकि जब नफरत, हिंसा और डर फैलता है, तब अर्थव्यवस्था ठप होती है और बेरोजगारी फैलती है। तभी हम चाहते हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुले। हम हिंदुस्तान से नफरत मिटाने के लिए लगे रहेंगे।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ भाजपा और RSS है। एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है तो दूसरी तरफ नफरत, हिंसा, क्रोध और अहंकार है। INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करने की बात कहता है, जबकि भाजपा-RSS संविधान को खत्म करना चाहती है।’

इससे पहले राहुल गांधी ने धनबाद के बाघमारा में भी रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा- मैंने मोदी जी से साफ कह दिया है- आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ देंगे। झारखंड में हम आदिवासियों को 28%, दलितों को 12% और पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देंगे।’

राहुल ने कहा, ‘हम आपको आदिवासी कहते हैं, लेकिन भाजपा आपको वनवासी कहती है। आदिवासी का मतलब होता है.. देश का पहला मालिक। वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है। वह धीरे-धीरे आपके जंगल आपसे छीन रहे हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला अधिकार है, उसका फायदा आपको मिलना चाहिए।’

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!