आरएसएस का कार्यकर्ता33 वर्ष से परिवार से बिछुडे बुजुर्ग को परिजनों से मिलाया
गुजरात के भूज से मुस्लिम बुजुर्ग का ईलाज करा बड़हरिया लाया
70 वर्षीय मो0 मुलाजिम के घर लौटते ही उमड़ पड़ी ग्रामीणों की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
33 वर्षों से अज्ञातवास के बाद सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के शेखपुरा गांव के 70 वर्षीय मो मुलाजिम जब गांव पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल घर वाले और ग्रामीण समझ चुके थे कि वे लौट कर घर नहीं आयेंगे। जब वे घर पहुंचे तो परिजनों और ग्रामीणों को सहसा विश्वास नहीं हुआ। सास ने जब कटु शब्दों का प्रयोग किया तो उन्होंने घर छोड़ दिया और भटकते-भटकते गुजरात पहुंच गये।
विदित हो कि उन्हें घर पहुंचाने वाले हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता शनि पति त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे का रिजर्वेशन कराकर उन्हें घर पहुंचाया ताकि वे जिंदगी का आखिरी वक्त अपने परिजनों के साथ काट सकें। विदित हो कि प्रखंड के शेखपुरा के स्व महम्मद्दीन के पुत्र मो मुलाजिम शुक्रवार को जब 32 सालों पर घर लौटे तो परिवार में जश्न का माहौल कायम हो गया।
ग्रामीणों और रिश्तेदारों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ परिजनों और रिश्तेदारों ने उनके जिंदा होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। सालों से भटके मो मुलाजिम को गुजरात के भुज शहर से उनके पैतृक गांव शेखपुरा पहुंचाने वाले शनिपति त्रिपाठी ने बताया कि मो मुलाजिम से उनकी मुलाकात भुज के एक मंदिर परिसर में हुई थी,जहां वे बीमार थे।
उन्होंने बताया कि पहले अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।फिर उनसे घर का पता पूछा और उन्हें घर पहुंचाने का निर्णय लिया।फिर शुक्रवार की शाम को वे मो मुलाजिम को लेकर शेखपुरा पहुंचे। उनके घर पहुंचते ही परिजनों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया जाता है कि मो मुलाजिम को दो बेटियां सलमा खातून व नाजिया खातून तेतहली और सीवान में हैं।अपने पिताजी के आने खबर मिलते वे अपने मायके पहुंच गयी़ं। वहीं उनकी बड़ी बहन सैदा खातून उनको देखते ही भावुक हो गयीं। उनके भतीजा अरमान अली ने बताया कि उनके आने से परिवार में जश्न का माहौल है।
बताया जाता है कि गुजरात के भुज शहर के मंदिरों में रहकर भोजन किया करते थे।आरएसएस के कार्यकर्ता श्री त्रिपाठी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ा़ेे यात्रा में टवीट करते हुए कहा कि भारत जोड़ना दिलों को जोड़ना है। यही राष्ट्रवाद है।
इस मौके पर मुखियापति संजय कुमार,बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह,विहिप के जिला सहमंत्री परमेश्वर कुशवाहा,शैलेश कुशवाहा, शशिशंकथ कुमार, अर्जुन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए होगा इन्वेस्टर्स समिट
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि क्या है?
सीवान में साइकिल चोरी करते पकड़ाया शातिर,भीड़ ने पीटा
नवयुवक संघ सेवा समिति जागृति क्लब का 34वाँ वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया
मोटे अनाज को महत्त्वपूर्ण ‘पोषक अनाज’ क्यों माना जाता है?