शादी में डांस के दौरान बवाल, दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत

शादी में डांस के दौरान बवाल, दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोरखपुर के खोराबार के लालपुर टीकर गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में नाचने के दौरान हुए विवाद में दिवाकर उर्फ रघुनाथ निषाद(22) पुत्र रविन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसका छोटा भाई विकास (20) गोली लगने से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व बीडीसी ने अपने लाइसेंसी असलहे से 5 राउंड फायर किया है। परिवार के लोग घायल विकास को लेकर मेडिकल कालेज गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को गिरफ्तारी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लालपुर टीकर गांव निवासी कृष्णा निषाद की बहन की गुरुवार को शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए रविन्द्र निषाद व उनके बेटे दिवाकर तथा विकास भी गए थे। शादी में पूर्व बीडीसी रामलक्षण निषाद भी गए थे। शादी में नाचने को लेकर रात करीब 9:30 दिवाकर आदि से राम लक्षण का विवाद हो गया। गांव वालों के अनुसार विवाद के बाद दिवाकर, विकास व कुछ अन्य लोग रामलक्षन के घर पर पहुंच गए और पत्थर चलाने लगे। जिसके बाद पूर्व बीडीसी ने लाइसेंसी असलहे से उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। दिवाकर व उसके भाई घर की तरफ भागने लगे। जिसके बाद पूर्व बीडीसी व उसके बेटे दरवाजे पर चढ़ गए और उन्हें गोली मार दी। दिवाकर के सीने में तो विकास के कंधे के पास गोली लगी है। परिवार के लोग दोनों को  जिला अस्पताल ले गए। जहां दिवाकर की मौत हो गयी । वहीं विकास की स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज भेज दिया। मेडिकल कालेज में विकास का इलाज चल रहा है। हालांकि अभी पुलिस को इस मामले में किसी ने तहरीर नही दी है।

जमीन विवाद की भी है चर्चा
गांव में चर्चा है कि रविन्द्र व पूर्व बीडीसी के बीच जमीन का पुराना विवाद भी है। पूर्व बीडीसी दबंग है। मृतक दिवाकर के पिता राजगीर मिस्त्री है। दिवाकर पढ़ाई छोड़कर घर पर ही था इस समय वही विकास अभी पढ़ाई करता है। दोनों अविवाहित हैं।

गोली चली है जिसमे एक युवक की मौत हुई है जबकि उसका भाई घायल है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े 

आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता, नाम में सुधार करवाना अब बेहद आसान

 परिवहन विभाग के घूसखोर अधिकारी अर्जुन प्रसाद की 4 करोड़ 74 लाख की संपत्ति होगी जब्त 

पटना चिकित्स्क पद के लिए कॉउंसलिंग करने जा रहे डॉक्टर का कार सड़क किनारे पानी में पलटा, एक की मौत, दूसरा घायल 

सीवान  में प्रेमिका से मिलने आए यूपी के पत्रकार को जिंदा जलाया, बचाने गई प्रेमिका भी बुरी तरह झुलसी

अपनी प्रेमिका से मिलने आए यूपी के युवक को घर वालों ने पेट्रोल छिड़क कर जला डाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!