अलवर में ताजिया निकालने को लेकर बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे; बीच-बचाव करने आए मजिस्ट्रेट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अरवल: अरवल सदर थाना क्षेत्र के रोजापर गांव में शनिवार को ताजिया पहलाम स्थल पर मोथा गांव के ताजिया जुलूस के दो लाइसेंसधारी अखाड़े एक-दूसरे से पहले जाने को लेकर (पहलाम करने को लेकर) आपस में भिड़ गये।
मुस्लिमों के पवित्र पर्व पर अरवल के इस गांव में दोनों पक्षों के बीच जमकर तलवार और लाठी-डंडे चले। इस झड़प में पांच युवक समेत बीच-बचाव करने आए मजिस्ट्रेट जख्मी हो गए हैं। मजिस्ट्रेट देव ज्योति को होठ पर गहरी चोट आयी है। वहीं, अली इमाम खान के बेटे राजा खान, तेजू खान, गुड्डू खान, चंडू खान के बेटे राजा खान और लादिल इमाम जख्मी हुए हैं।
सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये सभी घायल
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल राजा कुमार ने बताया कि दूसरी कमेटी के लोग हम लोगों को ताजिया पहलाम करने के लिए नहीं जाने दे रहे थे। बातचीत के दौरान ही तलवार और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक मो कासिम ने बताया कि एक ही गांव के दो कमेटी ताजिया जुलूस निकालते हैं। पहलाम करने को लेकर जिस कमेटी में ज्यादा भीड़ थी उस कमेटी के लोग पहले पहलाम करने लगे। इसे लेकर दूसरी कमेटी के लोगों ने विरोध किया। इनका कहना था कि प्रति वर्ष पहले हमारी कमेटी पहलाम करती है। इसी विवाद को लेकर दोनों कमेटी के बीच में लाठी-डंडे चले जिसमें मजिस्ट्रेट समेत छह लोग जख्मी हो गए।
गांव में अतिरिक्त सुरक्षा-बल तैनात
गांव में शांति बहाल के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मामले को लेकर 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है, साथ ही लाइसेंस में उल्लेखित सभी वॉलिंटियर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मोथा में शांति कायम रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
यह भी पढ़े
मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्न
सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस
सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित
सत्येन्द्र कुमार बीनू का लखनऊ में हुआ सम्मान
मुहर्रम जुलूस में दिखा नाग तेजस मिसाइल ने बढ़ाई शान,युवक देश भक्ति की रंग में रंगे दिखे
महिला कर्मी के साथ सीएसपी संचालक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज