बड़हरिया नगर पंचायत के चैयरमैन पद पर रुकसाना परवीन और उप चैयरमैन पद पर सलमा खातून काबिज

बड़हरिया नगर पंचायत के चैयरमैन पद पर रुकसाना परवीन और उप चैयरमैन पद पर सलमा खातून काबिज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार हुए नगर पंचायत चुनाव का परिणाम आ चुका है। सीवान सीटीई में चल रही मतगणना का जैसे-जैसे परिणाम आते गये। बड़हरिया का माहौल गरमाता गया। कहीं गम का माहौल गया तो कहीं खुशनुमा माहौल बन गया।विजेताओं के घर पटाखे छोड़े जाने लगे तो पराजित प्रत्याशियों के घरों में सन्नाटा का आलम बन गया। बड़हरिया नगर पंचायत की चैयरमैन की कुर्सी पर क्षेत्र के परसवा टोला की निवासी पूर्व मुखिया रुकसाना परवीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभा देवी को 886 वोटों से पराजित कर दिया।

रुखसाना परवीन को 2451 वोट प्राप्त हुए तो बड़हरिया गांव की निवासी और पूर्व मुखिया प्रभा देवी को 1565 मत मिले और वह 886 मतों से पराजित हो गयीं। चैयरमैन पद पर काबिज रुखसाना परवीन
सामाजिक कार्यकर्ता नसीम अख्तर की पत्नी रुकसाना परवीन हैं तो पूर्व मुखिया प्रभा देवी


सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार की मां हैं। वहीं खानपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धर्मनाथ सिंह की पुत्रवधू निर्मला देवी 931 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहीं तो पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद की चाची बिंदा देवी ने 885 मत पाकर चौथे स्थान प्राप्त किया।जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर मुर्गियाटोला निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता रहीमुद्दीन खान की पत्नी सलमा खातून कब्जा करने में सफल रहीं। उन्होंने बड़हरिया गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजू साह की मां पार्वती देवी को 65 मतों पराजित
कर दिया।उपमुख्य पार्षद पद पर काबिज सलमा खातून को 1834 मत प्राप्त हुआ तो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पार्वती देवी को 1769 वोट हासिल हुआ।

इस प्रकार सलमा खातून ने पार्वती देवी को 65 वोटों से परास्त कर दिया।वहीं तीसरा स्थान बड़हरिया पूरब टोला के सामाजिक कार्यकर्ता मुमताज़ अहमद की पत्नी यासमीन रहीं,जिन्हें 1252 मत हासिल हुआ। बता दें कि मुख्य पार्षद पद के नौ महिला प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही थीं। जबकि उपमुख्य पार्षद पद के लिए 12 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं। वहीं कुल 13 वार्ड पार्षद पद के लिए 90 प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे थे। लेकिन चुनाव कुल 13 वार्डों में वार्ड नंबर-5 की महिला प्रत्याशी उमरावती देवी (65) की मृत्यु चुनाव हो गयी थी। वार्ड नंबर-5 का वार्ड पार्षद का चुनाव स्थगित हो गया था।

वहीं वार्ड पार्षद नंबर-1 पर राजबल्लम पर्वत ने 174 मत पाकर अजीत पर्वत को हराया।वहीं वार्ड नंबर-2 में शताब आलम ने संदीप कुमार,वार्ड नंबर-3 में बिंदु देवी ने इंद्रासनी देवी को,वार्ड नंबर-4 में चुमुक तारा ने चंदा देवी को, वार्ड नंबर-6 में प्रतीक गौरव राज ने मो मनान को, वार्ड नंबर-7 में माया देवी ने मो शहीद सिद्दीकी को , वार्ड नंबर-8 में श्रीराम चौधरी ने मुकेश कुमार को, वार्ड नंबर-9 में सहाना खातून ने लक्ष्मीना देवी को, वार्ड नबर-10 में हबीबुल्लाह ने शरीफ मियां को,वार्ड नंबर-11 में इरशाद अहमद ने हरिलाल राम को, वार्ड नंबर-12 मे कश्मीरा खातून ने मुमताज बेगम को और वार्ड नंबर-13 में सदरुल निशा ने समीना खातून को हराया।

यह भी पढ़े

हसनपुरा नगर पंचायत के 19 वार्डों में वार्ड पार्षद के पद पर कौन हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढे़ खबर 

कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, लश्कर के 3 आतंकी ढेर

बॉर्डर पर सिर्फ लड़ाई नहीं, कमाई भी होती है,कैसे?

सीवान जिले के पांच नगर पंचायतों में हुए मतदान के आये परिणाम, पढ़े कौन कहां बना मुख्‍य पार्षद व उप मुख्‍य पार्षद

बेटे को प्यार व परिवार को दहेज चाहिए, फिर मंदिर में हो गया विवाह.

Leave a Reply

error: Content is protected !!