टोक्यो में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में रन फॉर नेशन का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ रसूलपुर‚सारण (बिहार):
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में सोमवार की सुबह सारण के युवाओं द्वारा एक दौड़ राष्ट्र के नाम पर तिरंगा यात्रा निकाल कर 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाई गई।
बता दें कि यह दौड़ किसी प्रतियोगिता का हिस्सा नही था बल्कि टोक्यो में हो रहे ओलम्पिक में हिंदुस्तान की ओर से खेल रहे खिलाड़ियों के सम्मान और उत्साहवर्धन के प्रयोजन से था।
यह देवपुरा शिव मंदिर से होते हुए जमनपुरा के रास्ते टेसुवार होते हुए पुनः देवपुरा मंदिर तक आके समाप्त हुई।
मौके पर हेलमेट मैन संदीप शाही, चंदन कुमार दूबे, संतोष सेनानी यादव, संतोष शाही, राकेश पाण्डेय जी के अलावा धावकों में अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि शाही, पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कुत्ता के विवाद से पूर्व बाहुबली सांसद टेंशन में! बेटे ने की बगावत, थाना पहुंचा मामला.
मुलायम- लालू भेंट केवल सुर्खी बटोरने की कोशिश