ग्रामीण चिकित्सकों ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
ग्रामीण चिकित्सकों से जुड़े सभी मुद्दों से माननीय अध्यक्ष को कराया अवगत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
चिकित्सा सेवा संरक्षण एवं ग्रामीण जन स्वास्थ्य सेवा संस्था के द्वारा gjsss के राष्ट्रीय सचिव डॉ० अजय दुबे तथा ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ० प्रवीण किशोर के नेतृत्व में 1 सितंबर गुरुवार को सीवान सदर विधायक सह बिहार विधानसभा अध्यक्ष माननीय अवध बिहारी चौधरी को ग्रामीण चिकित्सकों से जुड़े सभी मुद्दों से अवगत कराया गया।
विगत वर्ष बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृष्ण मेमोरियल हॉल में ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को प्रशिक्षण उपरांत स्वास्थ्य सेवा में लिया जाएगा एवं बहाली की जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और माननीय उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव ने भी अपने चुनावी घोषणा में ग्रामीण चिकित्सकों की नियुक्ति की बात कही थी। अब इन दोनों लोगो की सरकार बन गई है। इसी संबंध में ग्रामीण चिकित्सकों ने अवध बिहारी चौधरी को ज्ञापन सौंप कर अपनी नियुक्ति की मांग की है।
मौके पर डॉ० नरेंद्र सिंह, डॉ० परमात्मा प्रसाद, डॉ० कृष्ण कुमार राम, डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ० बृज मोहन प्रसाद, डॉ० कमलेश सिंह, डॉ० विनोद कुशवाहा, डॉ सिपाही गुप्ता, डॉ० लव कुमार, डॉ० रंजीत कुशवाहा, डॉ० अमीर हमजा अंसारी, डॉ० संतोष सिंह, डॉ० अमित शाह, डॉ० ओम प्रकाश पासवान, डॉ० रमाकांत, डॉ० हरेंद्र चौहान, डॉ० श्री राम शर्मा, डॉ० दिनेश कुमार साह, डॉ० फिरोज अहमद, डॉ० शहादत हुसैन, डॉ० अभिषेक इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बसंतपुर की खबरें : कोरोना टीकाकरण महाभियान प्रारंभ
रघुनाथपुर मुखिया के देवर की गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की
Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की