ग्रामीण चिकित्सकों ने ट्रेनिंग शुरु करने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधायक को ग्रामीण जन स्वास्थ्य सेवा संस्था के राष्ट्रीय सचिव डॉ.अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में चिकित्सकों ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव को ग्रामीण चिकित्सकों सभी बातों से अवगत कराया। द्वितीय चरण की प्रशिक्षण शुरू कराने की मांग की गई।
विधायक ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मांगों को प्रमुखता से रखने का आश्वाशन दिया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक कोर्णाक आल में अपनी बेहतरीन हुनर का प्रमाण दे चुके हैं। सरकार उन्हें प्रशिक्षित कर ग्रामीण क्षेत्र में सेवा का मौका देगी। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि द्वितीय बैच का ट्रेनिंग जल्दी से जल्द शुरू हो सके।
विधायक को ज्ञापन सौंपने वालों ने जिला महासचिव डॉ. हरेंद्र चौहान, जिला सचिव श्रीराम शर्मा, डॉ.दिनेश कुमार साह, डॉ रंजित कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, बॢज कुमार गुप्ता, रविशंकर सिंह, हरेन्द्र कुमार सहनी, परशुराम कुमार शर्मा, रामदेव प्रसाद दास, कमलेश साह, सरोज पाण्डेय, अनिल भूषण प्रसाद, उमाकांत शर्मा, नरोत्तम पराशर, विरेन्द्र यादव, डॉ शुभम कुमार अग्रवाल डॉ इमाम हुसैन, डॉ अरुण सिंह, डॉ गणेश राय, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ राजू कुमार प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, डॉ पप्पू कुमार यादव शामिल थे।
जमीनी विवाद में महिला को पीट कर दिया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सिकटिया गांव में कुछ लोगों ने उदय सिंह की पत्नी पूनम देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी महिला ने थाने में अनीता देवी, ब्यूटी कुमारी, रेशमी कुमारी, कपिल सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की सफ़लता को लेकर वेबिनार का आयोजन
भगवानपुर हाट की खबरें : सराय पडौली पंचायत में डीजल अनुदान को ले बैठक
सुहाग की रक्षा के लिए तीज व्रत कर रहीं पत्नी को पति ने मारा चाकू
पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने किया तीज
मशरक की खबरें : एकावना गांव में दरवाजे का कुंडी उखाड़ चोरी