कालाजार के लक्षणों की पहचान कर ग्रामीण चिकित्सक करेंगे रोगियों की खोज
रोगियों को इलाज संबंधी सेवाओं को मुहैया कराने में मिलेगी इनकी मदद:
श्रीनारद मीडिया, जहानाबाद, (बिहार):
जिला में कालाजार उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक जागरूकता लाने तथा आशाओं की मदद से घर घर कालाजार रोगी खोजने के अभियान के बाद अब विशेष पहल की गयी है। इस विशेष पहल के तहत कालाजार रोग से पीड़ित रोगियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को ससमय जानकारी देने के लिए समुदाय के लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को चिकित्सीय सेवा देने वाले रूरल हेल्थ प्रैक्टिसनर यानि ग्रामीण चिकित्सक को शामिल किया गया है। इन्हें कालाजार रोग संबंधी सूचना देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद ये लोग अपने अपने क्षेत्र में कालाजार के लक्षणों के आधार पर रोगियों की पहचान कर सकेंगे तथा ससमय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में कालाजार की सूचना देने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार निशिकांत ने बताया गुरुवार को सिकरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 37 कालाजार इंफोर्मेंट् को ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग के उपरान्त सभी कालाजार इंफोर्मेंट अपने क्षेत्र में संभावित कालाजार मरीज की पहचान कर जांच हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरिया भेजेंगे ताकि मरीज का सही इलाज किया जा सके।
2 मार्च तक चलेगा प्रशिक्षण:
कालाजार इंफॉमेंट का यह प्रशिक्षण 2 मार्च तक चलेगा। जिला में कुल सौ कालाजार इंफॉमेंट को यह प्रशिक्षण दिया जाना है । इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया के अंतर्गत 37, ओकरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 9, हुलासगंज से 10, काको से 9, घोसी से 12, मखदुमपुर से 13, रतनी फरीदपुर से 10 कालाजार इंफॉमेंट को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार, मुगेश्वर कुमार सिन्हा तथा शमशूल होदा शामिल हैं।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ब्रज कुमार ने बताया कालाजार रोग के लक्षणों तथा इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को लेकर प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया जा रहा है ताकि ये अपने क्षेत्र में कालाजार के लक्षणों के आधार पर रोगियों की पहचान कर सकें और ससमय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में रोगी तथा उनके परिजनों की मदद की जा सके। जिला में सभी प्रखंड कालाजार प्रभावित हैं और कालाजार उन्मूलन के लिए आवश्यक पहल की जा रही है।
इस दौरान जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ब्रज कुमार, जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार निशिकांत, केयर इंडिया के संजीव कुमार , वैक्टर जनित रोग सुपरवाइजर संजय कुमार वीडीसीओ मनीष कुमार व अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
प्रखंड के किसान राज्यस्तरीय बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता पटना में लेंगे भाग
मैरवा की खबरें – वाहन जांच के दौरान 32 पीस विदेशी शराब के साथ एक मोटर साइकिल सवार दो युवकों गिरफ्तार
नियोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष तेज होगा
पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया भाग