ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बनाया धीरेन्द्र अवाना को जिलाध्यक्ष

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बनाया धीरेन्द्र अवाना को जिलाध्यक्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आज अपने संगठन का विस्तार करते हुए गौतमबुद्ध नगर में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की है।इसकी घोषणा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने नोएडा में वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र अवाना के आवास पर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हाकिम सिंह ने की तथा संचालन प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. नरेश सिंह ने किया।

बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सेना ने कहा कि आज हमारा संगठन का विस्तार राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में हो रहा है।बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा, स्वाभिमान एवं सदाशयता के लिए सदैव काम करता है संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के हित में कही भी विषम परिस्थिति के उनके साथ खड़े रहना ही सदैव रहा है।

इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रान्तों में भी पत्रकार एसोसिएशन का काम तेजी से बढ़ा है।1982 से शुरु हुयी यात्रा जहा पत्रकारों में हित का चिन्तन करती है। वही हम सामाजिक क्षेत्र में भी सदभाव, सहयोग एवं सर्वेदन शीलता के साथ कार्य करने के बता देते है।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने इस अवसर पर संगठन के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं संगठन के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभारी हूं। मैं गौतमबुद्ध नगर में संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों की आवाज बनने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।

बता दे कि धीरेन्द्र अवाना नोएडा के नया बांस के निवासी हैं। वे लंबे समय से पत्रकारों के हित के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली और समर्पण को देखते हुए संगठन ने गौतम बुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हाकिम सिंह,उदय अवाना, जुनैद,संगीता चौधरी,प्रियंका शर्मा, पवन कुमार,संदीप कुमार,पंकजराज, गौरव,मंतोष, बलवीर, अशोक पंडित, सुरेश चौहान, नेमचंद चौधरी, पवन डेढ़ा, वीरेश शर्मा,परमजीत नागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!