नवादा गांव में ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा उच्च विद्यालय के 10वीं रिजल्ट के पश्चात टॉप-5 विद्यर्थियों को शिक्षा प्रेमी एवं गुरुकुल कम्पीटिशन पॉइंट के संचालक शशि शेखर सिंह एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा पुरस्कार वितरण कर मनोबल बढ़ाया गया।
इस वर्ष 10वीं के रिजल्ट में नवादा ग्राम के छात्रों का जलवा रहा, जिसमें ‘अमितेश कुमार(430 अंक), खुशी कुमारी(416 अंक), रोशनी कुमारी(403 अंक) प्रिंस कुमार(385 अंक),एवं सुजल कुमार(368 अंक) प्राप्त कर जहाँ नवादा ग्राम का नाम रौशन किए, वहीं दूसरी तरफ नवादा ग्राम के शिक्षा प्रेमी शशि शेखर सिंह एवं समस्त ग्रामीण मिलकर उन्हें भव्य स्वागत किए एवं साथ-ही-साथ उन्हें पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
पुरस्कार वितरण समारोह के समय टुनटुन सिंह (शिक्षक), पंकज सिंह शिक्षक(मध्य विद्यालय-नवादा), पंकज कुमार शिक्षक(उच्च विद्यालय ऊँजाय), कन्हैया सिंह एलआईसी अभिकर्ता एवं भारी संख्या में आसपास के गाँव के लोग भी उपस्थित रहे। उच्च विद्यालय नवादा के प्रधानमंत्री सतीश कुमार अजय पाठक ,सोनम मिश्रा आदि ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े
भगवानपुर में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट‚ 99.7 प्रतिशत हुआ मतदान
बाइक के आमने सामने टक्कर में दो घायल
.अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाकर गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास किया हमलावर,क्यों?
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता द्वारा उपहारस्वरूप कंप्यूटर वितरण