रूस को कई पीढ़ियों तक चुकानी पड़ेगी युद्ध की कीमत–जेलेंस्की.

रूस को कई पीढ़ियों तक चुकानी पड़ेगी युद्ध की कीमत–जेलेंस्की.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुतिन को दी सख्त चेतावनी,

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने हमारे देश के नागरिकों को झुकाने के लिए बड़े शहरों की घेराबंदी कर रखी है। लेकिन यह रणनीति विफल हो जाएगी। उन्होंने शनिवार को चेतावनी दी कि रूस ने यदि युद्ध खत्म नहीं किया तो कुछ समय बाद जंग हार जाएगा। जेलेंस्की ने क्रेमलिन पर जानबूझकर एक मानवीय तबाही पैदा करने का आरोप लगाया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनसे मिलने की अपील की।

पुतिन ने मास्को के स्टेडियम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए न केवल रूसी सेना की प्रशंसा की बल्कि यह भी बताया कि दांव पर क्या लगा था। इस रैली पर टिप्पणी करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि मास्को के जिस स्टेडियम में रैली हुई वहां आप कल्पना कीजिए कि 14,000 रूसी सैनिकों के शव हैं। इसके अलावा हजारों घायल और अपंग सैनिक भी बैठे हैं। इन सबने युद्ध की कीमत चुकाई है।

कई पीढ़ियों तक अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा रूस

जेलेंस्की ने अपना यह वीडियो संदेश शुक्रवार रात को रेकार्ड कराया है। जेलेंस्की ने कहा कि अब समय आ गया है जब यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और उसके लिए न्याय सुनिश्चित किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो रूस को इतनी बड़ी कीमत चुकानी होगी कि कई पीढ़ियों तक रूस अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।

रैली के दौरान ‘मेड इन यूएसएसआर’ जैसे देशभक्ति गाए गए

उल्लेखनीय है क्रीमिया के रूस के विलय की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मास्को में एक रैली और एक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रूस ने 2014 में क्रीमिया को रूस से छीन लिया था। रैली के दौरान ‘मेड इन यूएसएसआर’ जैसे देशभक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम की शुरूआत में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन और क्रीमिया, बेलारूस और मोलदोवा ये सभी मेरे देश हैं। पुतिन ने नारे लगाती भीड़ के बीच कहा कि लंबे समय से हम लोगों के बीच इस तरह की एकता नहीं थी।

खास बात यह है कि यह रैली युद्ध में रूस को हुई भारी सामरिक क्षति के बीच हुई है। इस बीच युद्ध को लेकर रूस में विरोध बढ़ने लगा है। पुलिस को कई जगह प्रदर्शनों से निपटने के लिए सख्ती करनी पड़ी। यह आम चर्चा है कि यह रैली कहीं क्रेमलिन द्वारा लोगों में देशभक्ति का संदेश देने का कृत्रिम उपाय तो नहीं है।

रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर भीषण हमला किया। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी कीव और पश्चिमी शहर लवीव के बाहरी इलाकों में मिसाइलों से हमले हुए। यूक्रेन के शहरों में हर तरफ बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है। वहीं विश्व नेताओं ने यूक्रेन के स्कूलों और अस्पतालों समेत तमाम आवासीय क्षेत्रों में रूसी हमलों की जांच कराए जाने पर जोर दिया है। लवीव पर रूसी हमले चौंकाने वाले हैं क्‍योंकि मौजूदा वक्‍त में यह शहर आवाजाही का मुख्‍य केंद्र बना हुआ है।

लवीव में भीषण हमले

लवीव के मेयर एंड्री सदोवयी ने बताया सैन्य विमानों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने को मिसाइलों से निशाना बनाया गया। यही नहीं बसों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने पर भी हमला हुआ। यूक्रेन की वायुसेना की पश्चिमी कमान ने दावा किया कि ब्‍लैक सी से ल्वीव पर छह मिसाइलें दागी गई जिनमें से दो को मार गिराया गया। हमले से हुए धमाकों के चलते घंटों तक धुएं का गुबार उठता रहा।

रिहाइशी इलाकों में हमले 

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक लवीव में स्कूलों, अस्पतालों और रिहाइशी इमारतों पर हमले हुए। यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुदमायला डेनीसोवा के मुताबिक शहर में इन आश्रय स्थलों पर करीब 1,300 से अधिक लोग बताए जाते हैं। वहीं एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मारियुपोल के ड्रामा थिएटर में अभी भी 1300 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं।

कीव में भी हमले

लवीव पोलिश सीमा से बहुत दूर नहीं है। यूक्रेन से पलायन करने वाले आम लोग ल्वीव के रास्‍ते होकर निकल रहे थे। यही नहीं लोग वहां ठहर भी रहे हैं इस वजह से ल्वीव की आबादी करीब दो लाख तक बढ़ गई है। रूसी की ओर से कीव के उत्तरी इलाके में एक आवासीय इमारत को भी निशान बनाया गया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहां से 98 लोगों को निकाला गया है।

पोप ने ‘सत्ता का दुरुपयोग’ बताया

पोप फ्रांसिस ने रूस की आलोचना करते हुए हमले को सत्ता का दुरुपयोग करार दिया। उन्‍होंने रूस का नाम लिए बगैर कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए यह हमला किया गया है। इस त्रासदी ने हमें स्तब्ध कर दिया है। एक बार फिर मानवता को सत्ता के विकृत दुरुपयोग से खतरा पैदा हुआ है। हम रक्षाहीन लोगों पर हो रही इस हिंसा की निंदा करते हैं।

दुनिया के नेताओं ने की निंदा

वैश्विक नेताओं ने आवासीय क्षेत्रों में हमलों की जांच कराए जाने का आह्वान किया है। मेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी युद्ध अपराधों का आकलन कर रहे हैं। यदि रूस की ओर से आम नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने की तस्‍दीक होती है तो उसे अंजाम भुगतने पड़ेंगे। संयुक्त राष्ट्र की अवर महासचिव रोजमेरी डिकार्लो ने भी रूसी हमलों में आम नागरिकों की मौत की छानबीन कराए जाने की गुजारिश की है। उन्‍होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का ध्‍यान इस ओर आकृ‍ष्‍ट कराया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!