सीवान में उल्लास, उमंग और संकल्प का संगम बना सबिता पब्लिक स्कूल

सीवान में उल्लास, उमंग और संकल्प का संगम बना सबिता पब्लिक स्कूल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

सीवान में आंदर प्रखंड के चंदौली स्थित सबिता पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मना 5वां वार्षिकोत्सव

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान नगर से काफी दूर आंदरप्रखंड का चंदौली गांव में सबिता पब्लिक स्कूल का प्रांगण उल्लास, उमंग और संकल्प का संगम बना। उल्लास स्कूल के बच्चों में था, वे एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रदर्शित करते जा रहे थे। उमंग भी बच्चों में था, क्योंकि उन्हें मेडल और उपहार मिल रहे थे। संकल्प की बयार बहा रहे थे अतिथि, जो दूर दराज क्षेत्र में एक सुविधासंपन्न स्कूल को देखकर स्कूल प्रबंधन का उत्साहवर्धन करते नहीं थक रहे थे।

चंदौली स्थित सबिता पब्लिक स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव बेहद धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई। अतिथियों द्वारा स्कूल प्रांगण में स्थित पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी स्वर्गीय सबिता सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। फिर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों और छात्राओं द्वारा नाटक, गायन, नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के बीच बीच में अतिथियों का संबोधन होता रहा। जेडीयू नेता अजय सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के संदर्भ में शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। पूर्व एमएलसी सह पूर्व मंत्री श्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अभिभावक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराने में संजीदगी बरतें। पूर्व एमएलसी चंद्रमा सिंह ने कहा कि स्कूल की शिक्षा ही सुंदर और सफल जीवन की बुनियाद होती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने कहा कि इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में अभिभावकों को बच्चों को सदैव प्रेरित करने के प्रयास करना चाहिए। डॉक्टर रविकांत सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका माता पिता के पास रहना अनिवार्य है। शिक्षक उपेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा ही जिंदगी में रोशनी फैलाती है।

प्रोफेसर राजकिशोर सिंह ने कहा कि भविष्य के सपनों को संजोने के लिए छात्रों को मेहनत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व जिस पुष्प को बोया गया था, अब वह बाग के रूप में लहलहा रहा है। समाजसेवी रमैया सिंह ने कहा कि कभी इस क्षेत्र में नकारात्मक शक्तियां हावी थी आज यहां शिक्षा की फसल का लहलहाते देखना सुकून दे रहा है।

स्कूल के संस्थापक प्रोफेसर चंद्रमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल के डायरेक्टर प्रताप शेखर सिंह ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मेडल और उपहार बांटे गए।कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक और बच्चे उल्लास और उमंग के साथ घर लौटे, जो कार्यक्रम की सार्थकता को कायम करता दिखा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!