सबिता पब्लिक स्कूल को मिली सरकारी मान्यता खुशी की लहर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में आंदर प्रखंड के चंदौली गांव स्थित सबिता पब्लिक स्कूल को एक बड़ी उपलब्धि आई है।इस स्कूल को आरटीई के तहत बिहार सरकार से मान्यता मिल गई है। स्कूल के निदेशक प्रताप शेखर सिंह ने सीवान जिला के शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्कूल 2019 में स्थापित किया गया था।यह स्कूल की नहीं बल्कि आंदर प्रखंड के चंदौली गांव की सफलता है। इस विद्यालय को वर्ष 2022 में सरकारी मान्यता मिल चुकी है मान्यता मिलने पर तमाम अभिभावकों एवं छात्रों में खुशी ब्याप्त हैं।
निदेशक ने कहा कि यह विद्यालय आने वाले समय में आंदर में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत रहेगा। मालूम हो कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह स्कूल एक अलग पहचान बना रहा है। जहाँ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। पूरा कैम्पस वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरा से लैस है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राएं स्मार्ट क्लास और कम्यूटर क्लास कर खुश है। इस मौके पर कोलकात्ता से आए प्रिन्सिपल सौतम कुमार पाइन ने बताया की बच्चों में सीखने की ललक है।
दार्जिलिंग से आए शिक्षक भक्ति राई ने स्कूल की व्यवस्था से खुश दिखे।इस मौके पर कार्यालय प्रभारी राहुल पांडेय, शिक्षक संपा घोष,मीना राई ,सुमन कुमारी,प्रीति कुमारी,उज्जवल साह,धनंजय साह, कन्हैया सिंह,अनिल सिंह,मंटू गोंड,जोनिया कुंवर उपस्थित रहे। मान्यता प्राप्त होने पर पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव,महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद कविता सिंह,जदयू नेता अजय सिंह,बीजेपी नेता मनोज सिंह सहित जिला के कई गणमान्य लोगों ने निदेशक को बधाई दी है।
- यह भी पढ़े……
- हरनाथपुर के जमालचक मजार पर की गई चादरपोशी.हर साल लगता है मेला
- बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक:पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- महात्मा गांधी सेतु के दोनों लेन पर शीघ्र गाड़ियां चलने लगेंगी.