साबरा -श्रुति की जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर रचा इतिहास,बिहार पहली बार जूनियर फूटबाल मैंच के फाइनल में
दोनों रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की है प्रशिक्षु खिलाड़ी ।
बिहार की इस 20सदस्सीय टीम में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आठ खिलाड़ी सहित सिवान जिला की बारह खिलाड़ी शामिल ।
श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):
ऑल इंडिया फूटबाल फेडरेशन द्वारा 15 जून से 4 जुलाई 2022 तक असम के गुवाहटी में आयोजीत राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका जूनियर फूटबाल चैम्पियनशिप में बिहार की बेटियों ने हरियाणा को 3-1से धूल चटाते हुए फूटबाल के इतिहास में पहली बार फ़ाइनल में जगह बना इतिहास रच दिया है ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया की आज बिहार की बेटियाँ शुरु से ही काफी आक्रमक तेवर में थी ।
मैच शुरू होते ही रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार फूटबालर साबरा खातून ने एक गेंद को क्रॉस कराया जिसे बिना कोई मौका गवाएँ रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार स्ट्राइकर श्रुति ने हेड गोल कर बिहार को 1-0से बढ़त दिला दी किंतु कुछ हीं मिनटों बाद हरियाणा की खिलाड़ी ने बिहार खेमें में एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया गया ।
किंतु पुनः श्रुति के एक बेहतरीन पास पर साबरा ने बिना कोई चूक किए गेंद को नेट में डाल बिहार को 2-1से बढ़त दिला दी ।मध्यान्तर के बाद हरियाणा के खिलाडियों ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली ।मैच के अन्तिम क्षण में साबरा खातून द्वारा डाले गए एक बेहतरीन क्रॉस पास पर लेफ्ट आउट खिलाड़ी लकी ने हेड गोल दागकर बिहार को 3-1 से बढ़त दिला दी ।
अन्त में मैच बिहार ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया ।फाइनल मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाएगा ।बिहार के लिए यह पहला मौका है जब बिहार ऑल इंडिया फूटबाल फेडरेशन द्वारा आयोजीत किसी प्रतियोगिता में पहली बार फ़ाइनल में पहुँचा है ।विदित हो कि इस बिहार टीम का 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक के नेतृत्व में संचालित किया गया था ।
पाठक ने बताया की इसके पूर्व वर्ष 2013 में भी दरौली प्रखंड के दोन गाँव में जुनियर बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें बिहार ने कांस्य पदक जीता था ।संजय पाठक ने बताया की पूरी बिहार टीम मैरवा आएगी और टिम का भव्य स्वागत कीया जाएगा ।
बिहार टीम के फाइनल में प्रवेश करने पर टिम के सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को बिहार फूटबाल संघ के महासचिव इम्त्याज हुसैन, डॉ शरद चौधरी,डॉ शशिभूषण सिन्हा,डॉ रामएकबाल गुप्ता,डॉ अशोक कुमार,डॉ सत्य प्रकाश,डॉ रामाजी चौधरी,डॉ संगीता चौधरी,डॉ रीता सिन्हा,डॉ आर एन ओझा,जॉन सुनील सोरेन,सुजीत कुमार सिंह,फरीद अहमद,धर्मनाथ यादव सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी है एवम अगले मैच के लिए शुभकामनायें दी है ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बोगी में आन लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरुषोत्तम नाथ मंदिर परिसर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
लखनऊ एसआइटी की टीम ने बड़हरिया अटखंभा के तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चर्चाओं का बाजार गर्म
डीएम के आदेश पर बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव का बीडीओ ने वेतन बंद किया
कोठेया में मंदिर पुनरूद्धार के बाद अखण्ड अष्टयाम के जलभरी में मेला जैसा परिदृश्य
क्यों लूटे जाते हैं सीएसपी संचालक?