Raghunathpur पूर्वी मंडल भाजयुमो अध्यक्ष के नेतृत्व में डॉ0 श्यामा प्रशाद मुखर्जी का मनाया गया बलिदान दिवस
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के पूर्वी मंडल भाजयुमो अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि समानता के मजबूत पैरोकार, एक देश-एक निशान-एक संविधान के समर्थक, कानूनविद व स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता।
जिनकी प्रेरणा, जिनके त्याग, जिनके कर्तव्यपथ और जिनके जीवन चरित्र का अनुसरण करते हुए भारतीय जनता पार्टी परिवार का हरेक कार्यकर्ता अपने इस सांगठनिक परिवार को वैचारिक मजबूती प्रदान कर माँ भारती के स्वप्नों को साकार करने के प्रयास में निःस्वार्थ भाव से अनवरत धैर्य और निष्ठा के साथ स्थापनाकाल से अबतक जुटा हुआ है।
जिसके फलस्वरूप श्रधेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी द्वारा बोई हुई भारतीय जनता पार्टी परिवार रूपी बीज आज एक विशाल वटवृक्ष का स्वरूप धारण किए हुए है। इस विशाल संगठित और सुव्यवस्थित परिवार के संस्थापक, संरक्षक और अभिभावक को उनके वलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित करते हुए उनकी अमर आत्मा को हृदय से नमन करता हूँ।
यह भी पढ़े
कौन हैं देश के वो 80 करोड़ लोग, जिन्हें सरकार दे रही मुफ्त राशन?
भाजयुमो ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में बना
घर बैठे कमाई का बेहतर जरिया है Telegram,कैसे?
बनारस दुर्गाकुंड के बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में सीवर का पानी दो फीट लगा