माता-पिता के लिए कर देते हैं सर्वस्व बलिदान-योगीराज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले केबड़हरिया प्रखंड के खोड़ीपाकर में अवस्थित यूनिक पब्लिक स्कूल में मातृ पितृ सम्मान समारोह एवं शिक्षक चिकित्सक सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट व्यक्ति एकत्रित हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डायरेक्टर किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मान पाना भाग्य की बात है, लेकिन सम्मान देना सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में “सन ऑफ गोस्वामी’ योगीराज आर्यन गिरि ने अंग वस्त्र से डायरेक्टर किशोर श्रीवास्तव को सम्मानित किया। श्री गिरि ने कहा कि माता-पिता पृथ्वी पर निस्वार्थ जीव हैं जो हमारे जीवन और खुशी के लिए बहुत सारे बलिदान करते हैं। वे कठिन समय में हमारी मदद करते हैं और हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हमें नैतिक समर्थन देते रहते हैं। इसलिए हमें उनकी उपस्थिति को महत्व देना चाहिए और जीवन के हर चरण में उनका सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर प्रखंड के गणमान्य अभिभावक, शिक्षक,चिकित्सक,शिक्षाविद,समाजसेवी आदि मौजूद थे। इस मौके पर डायरेक्टर किशोर श्रीवास्तव ने डॉ अशरफ अली, डॉ अनिल कुमार सिंह,डॉ नूरुलहक, डॉ हलीवंत सिंह,डॉ अमरेश कुमार सिंह,तनवीर जकी,पूर्व शिक्षक सच्चिदानंद सिंह, देवनाथ सिंह,सरपंच अरविंद श्रीवास्तव आदि को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह को पूर्व सरपंच बीजेंद्र सिंह, सरपंचपति वंशी मिश्र, मुखिया सालदेव प्रसाद आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बबुआ जी, वरिष्ठ नागरिक श्रीनिवास सिंह, आचार्य वीरेंद्र मिश्रा, मनोरंजन सिंह, उदय सिंह, मनोज सिंह , दयानंद मिश्रा ,मुन्ना यादव सहित सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अपहरण केस की जांच में उठा ऑनलाइन सेक्स रैकेट से पर्दा
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की
हाजीपुर में नाबालिग बच्ची के साथ अधेड़ पड़ोसी ने किया गंदा काम, भीड़ ने जमकर पीटा
पटना में एक अधिकारी रात में महिला प्रोफेसरों से करता है बात, मामला सदन में उठा, होगी जाँच
गोपालगंज में शादी के चार दिन बाद ही मामी को ले भागा भांजा, प्राथमिकी दर्ज
पटना में साथ पकड़े गए गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की परिवार ने कराई शादी