मंदिर की घंटा चोरी करने के लिए कर दी साधु-साध्वी की हत्या, पुलिस ने 3 को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के स्थित महदेइया गांव के एक मंदिर में साधु और साध्वी की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया क्हैर. पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी लूट के इरादे से मंदिर में घुसे थे और घंटा चुराकर भागना चाहते थे. लेकिन घंटे की आवाज सुनकर साधु और साध्वी जग गए, पहचान में आने के बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे और ईंट से कुचल कर साधु और साध्वी की दर्दनाक हत्या कर दी और घंटा चुरा कर भाग गए.
महाराजगंज जनपद में परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में बीती 19 नवंबर को हुई इस खौफनाक घटना को सुनकर हर किसी का खून खौल उठा और रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल यहां पर एक मंदिर बनाकर वृद्ध पुजारी और पुजारिन भगवान की सेवा करते थे. 17/18 नवंबर की दरम्यानी रात नशे में धुत दो आरोपी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में लगे वजनी घंटे को चुराने की कोशिश की. इसी दौरान साधु और साध्वी जग गए मंदिर में घंटा चोरी का विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर साधु और साध्वी की लाठी-डंडे से पीटकर तथा ईंट से कुचलकर हत्या कर दी और मंदिर में लगे वजनी घंटे को चुरा कर भाग गए.
घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था और लोग जल्द खुलासे की मांग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने घटना के अनावरण के संबंध में हाथ पांव मारना शुरू कर दिया. आखिरकार सर्विलांस के जरिये पुलिस ने 2 हत्यारों तथा घंटा खरीदने वाले एक बर्तन कारोबारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जानकारी दी.
यह भी पढ़े
प्रेमी को पाने के लिए महिला ने छोटी बहन का पति से करा दिया शादी
23 साल में IAS बनने वाली निशा से जानें सफलता के टिप्स
डिस्ट्रिक्ट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का डीएम ने किया उद्घाटन
सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प-उपमुख्यमंत्री,केशव प्रसाद मौर्य