नार्थ लखीमपुर में सफाई कर्मियों ने राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिषद ने सफाई कर्मियों के समस्याओं से कराया अवगत
श्रीनारद मीडिया, गुवहाटी (असम)
असम के नार्थ लखीमपुर जिले में राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष वेंकटेशन को बुधवार को सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप बांसफोर के नेतृत्व में सफाई कर्मियों के मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अंगवस्त देकर उन्हें सम्मानित भी किया। श्री वेंकटेशन से द्वय नेताओं ने सफाई मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में सफाई मजदूर कर्मियों का हक नहीं मिल पा रहा है।
ज्ञापन में सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की सेवा स्थाई करने, जीवन बीमा, ईएसआई कार्ड, मासिक भत्ता, पीएफ काटने आदि मांग शामिल है।
ज्ञापन प्राप्त कर सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकटेशन ने लखीमपुर के जिला उपायुक्त को सफाई कर्मियों के मांगों को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सफाई कर्मियों को हर सुविधा और उनके हो रहे शोषण को शीघ्र बंद करने का निदेश दिया।
सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिषद द्वारा मजदूरों के हक के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्य के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह को साधुवाद दिया। इस मौके पर जिला उपायुक्त सुमीत सातवान, पुलिस अधीक्षक वेदांत माधव सहित काफी संख्या में सफाई कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान, मिंटु लाखन, रॉकी बांसफोर आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शिक्षिका के श्राद्धकर्म में पहुंचकर शिक्षक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर ने पंजाब को 6 रनों से हराया, किया सेमीफाइनल में प्रवेश
जिला से आई टीम ने मशरक में नल जल योजना की किया जांच
श्रीनिवास रामानुजन् को क्यों ‘गणितज्ञों का गणितज्ञ’ और ‘संख्याओं का जादूगर’ कहा जाता है?