मशरक में फाइलेरिया मरीजों को वितरित की गयी सुरक्षा किट, बचाव के बताए गए उपाय
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हाथी पांव बीमारी के कारण लक्षण, पहचान, बचाव व इसकी वजह से होने वाली परेशानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ एस के विधार्थी, बीसीएम लव कुश कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। इस दौरान चिकित्सक ने फाइलेरिया के चिह्नित मरीजों को डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से जानकारी दी। इसके साथ उन्हें दवा व सभी को किट वितरित लिया गया। जिन्हें दवा व सम्बधित किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह भी कहा कि फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए विभागीय टीम लगातार सक्रिय है। कहीं भी ऐसे मरीज मिलते हैं तो उन्हें ससमय दवा एवं किट उपलब्ध करा दिया जाएगा। डॉ संजय कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसा रोग है। जिसके लक्षण संक्रमित होने के छह महीने या साल भर बाद दिखाई देते हैं। इसलिए यह रोग और घातक हो जाता है।
यह भी पढ़े
चाकू के बल पर अपराधियों ने चौकीदार पुत्र की बाइक लूटी
खेत में खाद डालते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
सारण डीएम ने सिक्की एवं कुश कला स्टाल का किया अवलोकन
संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी
गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में होगी संसद की कार्यवाही
गुरु की महिमा से शिष्य हर क्षेत्र में नित्य ऊंचाई को पहुंचने मे सफल होता है
प्रधानाध्यापक ने की बच्चे की जम कर पिटाई