राष्ट्र और समाज के प्रति त्याग और समर्पण का भाव जगाता है भगवा ध्वज- राजेश कुमार

राष्ट्र और समाज के प्रति त्याग और समर्पण का भाव जगाता है भगवा ध्वज- राजेश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़हरिया के तत्वावधान में श्रीगुरु दक्षिणा सह गुरु पूजन कार्यक्रम महोत्सव के रुप में बड़हरिया श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 35 स्वयं सेवको ने हिस्सा लिया । बड़हरिया खंड के गुरुदक्षिणा उत्सव के समापन समारोह में बौद्धिककर्ता का परिचय खंड कार्यवाह रामबाबू जी ने सभी स्वयंसेवकों से कराया। बड़हरिया खंड के समापन समारोह में बौद्धिक प्रमुख राजेश कुमार का ओजस्वी उद्बोधन हुआ। विदित हो कि पेशे से शिक्षक राजेश कुमार जी सारण विभाग के सह विभाग कार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। इस समापन समारोह में राजेश जी ने कहा कि भारत की प्राचीन पद्धति से लेकर वर्तमान समय तक समर्पण के अनेक प्रकार के समर्पण हुए हैं जिससे समाज व राष्ट्र का पुनर्निर्माण संभव हो पाया है। भारत भूमि जैसी महान मातृभूमि पर अनेक वीरों ने अपने शरीर के एक- एक टुकड़े का समर्पण कर भारत के निर्माण में अतुल्य योग्यदान दिया है । उन्होंने कहा कि हम जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उस क्षेत्र के कल्याण के लिए हमें चिंतन और कार्य करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 95 वर्ष पूर्ण कर चुका है। 2025 में हम सभी शताब्दी वर्ष मनाएंगे। इसके लिए हम सभी स्वयंसेवकों को अपने कार्य करते हुए संघ के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करने की आवश्यकता है। भगवा ध्वज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वज नहीं है,बल्कि यह अनादि काल से चली आ रही सनातन परंपरा का प्रतीक चिह्न है। यह संघ के वैचारिक,सैद्धांतिक और सांस्कृतिक सोच का परिचायक है। इससे राष्ट्रवाद की संकल्पना बलवती होती है। इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक का दायित्व भारद्वाज कुशवाहा ने निभाया।वहीं गीत आचार्य देव नाथ सिंह ने गीत प्रस्तुत किया। जबकि बिट्टि जी ने अमृतवचन किया और- अक्षय सिंह बाबा के ने सुभाषित का वाचन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह,आचार्य अनिल मिश्रा, तारकेश्वर शर्मा, वीरेंद्र साह, अरविंद श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, ईं अमृत राज, मनोज कुशवाहा,जितेंद्र सिंह पटेल, प्रेम प्रकाश सोनी, राजेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार,राहुल कुमार, मोहित, अंकित, करण, दीपक, नंद जी,विशाल सहित अनेक स्वयंसेवकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज को अपना समर्पण व पूजन किया। महाप्रसाद वितरण के साथ गुरुदक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

पुलिस तंत्र को जनता का पूरा भरोसा हासिल करना है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

पौष्टिक आहार गर्भवती महिलाओ सहित गर्भ में पल रहे शिशु के लिए अनिवार्य … डॉ. रुपाली

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर खोल सकेंगे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!