भगवा ध्वज सनातन के शौर्य का है प्रतीक-सुनील कुमार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पिपराही प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार की सुबह को आरएसएस के तत्वावधान में स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह माननीय सुनील कुमार जी बतौर बौद्धिक प्रमुख उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को भगवा ध्वज का पुरातन संस्कृति से जुड़ा और उसके पूजन के कारणों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला कार्यवाहक जी ने कहा कि भगवा हमारी संस्कृति के त्याग और वीरता का प्रतीक है,यह सूर्य की किरणों से लिया गया है। जिसका उद्देश्य पूरी सृष्टि में रोशनी फैलाना है, संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का मानना था की यदि कोई व्यक्ति है, तो समय के हिसाब से उसके अंदर दोष उत्पन्न हो सकते हैं ,इसलिए हमें व्यक्ति की पूजा नहीं करके अपनी संस्कृति के प्रतीक मानकर उसकी पूजा करनी चाहिए । संघ की परिपाटी में गुरु दक्षिणा का अत्यंत महत्व है, इसमें स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति त्याग का संकल्प लेते हैं, इससे ही और प्राणवायु जीने का हवा पाते हैं इसलिए कार्यक्रम में भाग लेना हमारा सौभाग्य और कर्तव्य दोनों है, उन्होंने गुरु दक्षिणा का महत्व समझाते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में गुरु का होना अत्यावश्यक है बिना गुरु के मनुष्य दिशाहीन हो जाता है और अपने लक्ष्य से भटक जाता है। अंशु जी मुख्य शिक्षक रहे। अतिथियों का परिचय बजरंग दल जिला संयोजक रंजन जी ने कराया। ध्वज मंडल की सजावट कर खूबसूरत रंगोली चंदन जी के द्वारा बनाया गया था।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राकेश जी, बजरंग दल जिला संयोजक रंजन कुमार, रामबाबू जी खंड कार्यवाह भारद्वाज जी खंड कार्यवाह,मंडल कार्यवाह बीटू जी,ग्राम प्रमुख सुमित जी,कमलेश जी ,निराज कुमार,तुषांक रावत और बाल स्वयंसेवक उपस्थित हुए सभी अपने भगवाध्वज के पूजन कर गुरुदक्षिणा की।
यह भी पढ़े
एबीवीपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
सीवान:रघुनाथपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.आधा दर्जन कांडों का अभियुक्त गिरफ्तार