सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
मुंबई: सहारा ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का मंगलवार देर रात मुंबई में निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे. रॉय काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
सहारा समूह ने एक बयान जारी कर रॉय के निधन की पुष्टि की. बयान में कहा गया, “हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि सहारा समूह के संस्थापक और अध्यक्ष श्री सुब्रत रॉय का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे.”
रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया जिले में हुआ था. उन्होंने गोरखपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर अपना कारोबार शुरू किया. उन्होंने खुदरा, रियल एस्टेट और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया.
रॉय का जीवन विवादों से भी जुड़ा रहा. उन्हें 2014 में सेबी द्वारा 20,000 करोड़ रुपये की निवेशकों की जमा राशि के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने 2016 में जमानत पर रिहाई पाई.
रॉय के निधन से कारोबारी जगत और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर रॉय के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “श्री सुब्रत रॉय का निधन एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कारोबार जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा दुख हुआ है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
रॉय का पार्थिव शरीर कल लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी.