सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय ने मनाया अपना 22 वां वार्षिकोत्सव

सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय ने मनाया अपना 22 वां वार्षिकोत्सव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,हरियाणा

गूँज 3 कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बांधा समा।
मन में ये जो गूँज उठी है,चलती रहे ये धारा।
धुनों में हरसाती है ज़िंदगी, झूम रहा जग सारा।।

कुरुक्षेत्र, विशेष नाथ  25 दिसंबर को यूनीवर्सिटी ऑडिटोरियम में अपना 22 वां वार्षिकोत्सव बड़ी ही भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर सुभाष सुधा पूर्व मंत्री ने मुख्य अतिथि तथा वरुण सिंगला (सुप्रिटेंडैंट ऑफ पुलिस, कुरुक्षेत्र) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई।प्रधानाचार्या श्रीमती सुलेखा सिंह ने अतिथियों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा पिछले सत्र की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।

‘गूँज–3’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती शशि अग्रवाल,मुख्यातिथि सुभाष सुधा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन सहित माँ सरस्वती की वंदना से हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुलेखा सिंह ने कहा कि सहारा ग्रुप ऑफ स्कूल्स विगत 22 वर्षों से दृढ़ और अदम्य रूप से खड़े हैं और कुरुक्षेत्र जिले में ये बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान हैं।उन्होंने कहा कि एक छात्र का मुख्य कर्त्तव्य माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना होना चाहिए।

सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय एक प्रतिष्ठित स्कूल है और इसे सफलता की इस ऊँचाई पर ले जाने का श्रेय इसके शिक्षकों के अथक और समर्पित प्रयासों को जाता है।उन्होंने ये भी कहा कि सहारा शिक्षा के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट है और स्कूल को अपने लिए एक अलग पहचान बनाने के लिए बधाई दी। इस दौरान मुख्यातिथि सुभाष सुधा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय की प्रगति उसकी शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता का प्रतिबिंब होती है। उन्होंने कहा कि सहारा एक ऐसा स्कूल है जहाँ के छात्र शिक्षा के अलावा खेल और सांस्कृतिक पहलुओं जैसे सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माँ काली नामक प्रस्तुति रही। अयोध्या थीम पर आधारित प्रस्तुति ने ऐसा समां बाँधा कि दर्शक दीर्घा आत्मविभोर हो उठी। पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।हरियाणवी नृत्य की धुनों ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। काली एक्टिवा प्रस्तुति भी आकर्षण का केन्द्र रही।वार्षिक समारोह अकादमिक और पाठ्येतर उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है जिसमें पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

विद्यालय प्रशासन के द्वारा इस श्रृंखला के अंतर्गत सत्र 2023–24 में अकादमिक और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कोलर ब्लेज़र देकर सम्मानित किया गया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एस. सी. अग्रवाल एक्सीलेंसी स्कॉलरशिप से तो लाभान्वित हो ही रहे हैं, इसके अतिरिक्त सहारा एजूकेशन सोसायटी तथा डॉ. रंजना एवं डॉ. विकास अग्रवाल के द्वारा उन छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सरकारी संस्थानों में दाखिला लेकर सहारा का नाम रोशन किया।

विशिष्ट अतिथि वरुण सिंगला (सुप्रिटेंडैंट ऑफ पुलिस, कुरुक्षेत्र) ने छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें भविष्य में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रेसीडेंट प्रवीण अग्रवाल ने भी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान अभिभावक और अतिथि मंत्रमुग्ध रहे। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या महोदया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय प्रशासन से अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!