सहरसा:-मध्य विद्यालय कंदहा की एक शिक्षिका से प्रधानाध्यापक ने किया दुर्व्यवहार, आरोप
श्रीनारद मीडिया अमितेश कुमार झा (सहरसा )बिहार
मध्य विद्यालय कंदहा की एक शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर धक्का-मुक्की तथा गाली करने का आरोप लगाते हुए उसे धरती पर गिरा देने की बात कहीं है। साथी डीएम, डी ई ओ, आरडीडीई ,सहित डीईओ को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।
शिक्षिका ने बताया कि प्रधानाध्यापक उनके साथ धक्का-मुक्की किया जिसके कारण गिरने से उनकी माथा में गंभीर चोट लगी है ।इस पर उनके साथ ही शिक्षक – शिक्षिकाओं के संयुक्त विरोध पर हेडमास्टर विद्यालय से भाग गए । इस संबंध में बीईओ शिवानी तिवारी ने बताया कि डीईओ से उन्हें तथा नोहटा बी ई ओ को जांच के आदेश मेला है ।जांच के बाद प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े
*सोने की समझ रोल्ड गोल्ड चेन छीनी
हकीकत में महिलाएं आज भी संघर्षरत हैं,कैसे?
जिले में महिला दिवस के अवसर पर कई जगह किए गए कार्यक्रम
विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी