एक्शन में दिखे सहरसा DM : DRCC और आधार केंद्र का किया निरीक्षण, खामियां देख लगाई फटकार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने अचानक ही मंगलवार को DRCC और आधार केंद्र कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर आधार में सुधार करवाने पहुंचे छात्र एवं छात्राएं से भी रूबरू हुए। इसी बीच एक छात्रा ने जैसे ही बताया कि उन सभी से आधार संबंधित काम को लेकर 100 रूपये की जगह डेढ़ सौ रुपए लिए गए हैं।
फिर क्या इतना सुनते ही साहब का पारा आसमान चढ़ गया और उन्होंने मौजूद अधिकारी की क्लास लगा दी।निरीक्षण के दौरान ही DM को एक छात्रा ने बताया कि उससे ₹100 की जगह डेढ़ सौ रुपए आधार संबंधित काम को लेकर लिया गया है। फिर क्या था dm साहब आग बबूला हो गए संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा।
यह भी पढ़े
न ही नवरुणा को मिला इंसाफ न लौट कर आई खुशी, एमबीए की छात्रा का कुछ पता नहीं, CBI के हाथ खाली
पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा
एकमा विधायक ने अग्निकांड पीडित परिवार को सहयोग प्रदान किया
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
कटिहार जिले के टॉप 10 अपराधियों में से एक श्रवण यादव गिरफ्तार