सैनिक मॉडल स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के मखदूम सराय स्थित सैनिक मॉडल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा भव्य विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया जहां देश के भविष्य नन्हें वैज्ञानिको ने विभिन्न विषयों पर गहन जानकारी के साथ अपने अपने आविष्कारों को प्रदर्शित कर आगंतुकों का मन मोह लिया।
अनेकों छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर साइंस मॉडल बना कर अदभुत ज्ञान का परिचय दिया,साइंस एक्जीविशन का निरीक्षण करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा, आज के ये बच्चे कल के विकसित हिंदुस्तान हैं हमे इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
विज्ञान प्रदर्शनी के निरीक्षण दल में प्रोफेसर मुमताज़ अहमद द्वारिका प्रसाद डॉ अली असगर सिवानी, डॉ ख्वाजा एहतिशाम अहमद, डॉ शाहनवाज हुसैन और सराए थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
डॉ अली असगर सिवानी ने बच्चों का मनोबल अनेकों शेर कह कर खूब बढ़ाया डॉ असगर ने कहा, आओ इल्म वा साइंस मुल्क में भर दें, इस जमी को हम आसमां कर दे।
आगे नन्हें वैज्ञानिको से बात कर फिर यूं कहा, जो हौसलों के परों से उड़ान भरते हैं, बुलंदियां उन्हें झुक कर सलाम करतीं हैं ।
डॉ शाहनवाज हुसैन ने कहा बच्चों सिवान की धरती वीरवान रही है यहां एक से एक बुद्धिजीवी जन्म लिए, मुझे विश्वास है कि आपलोगों के बीच से ही कोई ऐसा होगा जो देश का नाम विश्व पटल पर उजागर करेगा।
विद्यालय डायरेक्टर अल्हाज अनवर हुसैन, राजन सर ने कहा कि मैं देश के प्रति समर्पित हूं मेरा ध्येय यही रहा है कि मेरे विद्यालय से सिंचित छात्र देश के काम आयेंगे।
प्रधानाध्यापक असगर अली के मार्ग दर्शन में बच्चों ने अपने अपने मॉडल तैयार किया था साथ ही सभी शिक्षकों का भी योगदान रहा, उक्त अवसर पर अनेकों साइंस प्रेमी विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए उमड़ पड़े थे सभी दर्शकों अभिभावकों और अतिथि गण का धन्यवाद अर्पित करते हुए हाजी अनवर ने पुनः अगले वर्ष भी आने का निमंत्रण दिया।
यह भी पढ़े
घर से दो किमी दूर पहाड़ी पर जाकर अपलोड करता था वीडियो, लगातार बदलता था लोकेशन, गिरफ्तार
महाकुंभ का संदेश,एकता से ही अखंड रहेगा देश
सीएम योगी ने 45 दिनों में 12 बार किया कुम्भ मेले का दौरा
झूंसी के कछार पार्किंग में खड़ी कार में आधी रात को ब्लास्ट, एक जख्मी
राज्यों के जल मंत्रियों का अखिल भारतीय सम्मेलन हुआ