भक्ति के गुढ़ रहस्य को सरल शब्दों में संत रविदास ने बताया – कृतमाला
योगिया हाईस्कूल में उल्लासपूर्वक मनी संत रविदास की जयन्ती
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार,रसूलपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रामनंदन उच्च माध्यमिक हाईस्कूल योगिया में बुधवार को रविदास जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई।विद्यालय की दूसरी वरीय शिक्षिका व उप प्रधानाध्यापिका कृतमाला ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास भक्ति के गुढ़ रहस्यों को सरल शब्दों में व्याख्यातित किया।रविदास की प्रसिद्ध भक्ति गीत प्रभु जी तुम चंदन हम पानी को विस्तार से शिक्षिका ने समारोह में रखा और कहा कि मुढ़ से मुढ़ व्यक्ति भी इस गीत के माध्यम से भक्ति के रहस्यों को जान सकता है।
अंग्रेज़ी के शिक्षक व समाजसेवी सुरेंद्र मांझी ने कहा कि संत रविदास आडम्बर मुक्त भक्ति के प्रणेताओं में एक थे।रविदास ने अपनी भक्ति साधना के बल पर साबित कर दिया कि सच्चे दिल और पाखंड रहित भक्ति ही सर्वोतम भक्ति है जो जाति धर्म से ऊपर उठ कर कोई भी प्राप्त कर सकता है।
विद्यालय की दूसरी वरीय शिक्षिका कृतिमाला की अध्यक्षता मेंं मनी जयन्ती में बोलते हुए शिक्षक सुरेंद्र ने कहा कि रविदास भक्ति काल के संतों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और उन्होंने भक्ति के माध्यम से सामाज में आये विकारों को दूर करने पर बल दिया।शिक्षक सुनील राम ने संत रविदास की प्रसिद्ध और चर्चित गीत ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ को प्रस्तुत करते हुए सप्रसंग व्याख्या की।मौके पर शिक्षक रामेश्वर गोप, पुस्तकालयाध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर, लिपिक दिनेश दूबे , आदेशपाल उदयशंकर आदि थे।
यह भी पढ़े
डाॅ आर के एन सहाय की बने अरवल सिविल सर्जन
आग लगने से फूस का घर व किराना दुकान जलकर राख
सीएसपी लूटकांड के विरोध में सड़क जाम करने वालों पर प्रशासन ने दर्ज किया प्राथमिकी
कुव्यवस्था के बीच हो रहा बैकुंठपुर के अधिकांश विद्यालयों का संचालन
एम्बुलेंस से ओभर टेक कर आर्म्स के बल पर अपराधियो ने नया एस्कार्पियो लुटा