संत समागम में संतो का आगमन शुरू होने से गुलजार होने लगा
बसंत पंचमी के अवसर पर होता है आयोजन
गुरु शिष्य परम्परा का जीवंत उदाहरण है स्वामी रौनक दास का समाधि स्थल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारी पट्टी गांव स्थित रौनक नगर परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर दो दिनों तक चलने वाला संत समागम सह भंडारा के अवसर पर शामिल होने देश प्रदेश के संतो का आगमन शुरू हो गया है । जिससे रौनक नगर परिसर गुलजार होने लगा है ।
प्रति वर्ष बसंत पंचमी के दिन स्वामी रौनक दास महाप्रभु के समाधी व माता प्रेम कुमारी के समधी स्थल पर दो दिवसीय संत समागम सह भंडारे की शुरुआत होती है। इस अवसर पर लगभग 10 हजार से अधिक संत शामिल होते है । आयोजन के एक दिन पूर्व बुधवार के सुबह से दूसरे दूसरे प्रदेश से आने वाले संतो एवं समाधी के शिष्यों का आगमन शुरू हो गया है । अतिथि संतो का स्वागत करने में ग्रामीण पूरी श्रद्धा से जुटे हुए है ।
समाधी परिसर में एक सौ से अधिक स्थानों पर लकड़ी का अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है । जिससे अतिथि संतो तथा समागम में शामिल होने वाले भक्तों को ठंड से राहत मिल सके । समाधी के शिष्य विद्या जी उपाध्याय एवं पुजारी नागेंद्र दास ने बताया कि सभी तैयारी पूरी ग्रामीणों एवं शिष्य के प्रयास से पूरी हो गई है । इस अवसर पर दो दिनों तक अध्यात्म की दुनिया रच बस जाती है ।
बसंत पंचमी गुरुवार के सुबह से दूसरे दिन शुक्रवार के शाम तक भजन कीर्तन , प्रवचन तथा गुरु शिष्य की परंपरा का अद्भुत प्रदर्शन होता है । इस पावन अवसर पर स्वामी रौनक दास महाप्रभु के समाधी पर बंदगी करने तथा पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ जमा हो जाती है । अतिथि संतो के आगमन को धन्य मान सारी पट्टी गांव के आलावा कई गांवों के लोग चरण स्पर्श कर संतुष्ट होते है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष 13 घायल,चार रेफर
प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
सीवान में तेज रफ़्तार बाइक ने युवक को कुचला हुई मौत
पनियाडीह में दो दिवसीय राज्य स्तरीय निषाद मेला शुरू
सड़क दुर्घटना में सिमरिया थाना चौकीदार की मौत, क्षेत्र में शोक
भारत-मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता- PM मोदी