23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में ब्रह्मस्थान के सक्षम को मिला गोल्ड मेडल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय के पुत्र सक्षम कुमार 23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया है। वह साउथ एशिया चैंपियनशिप के भी चयनित हुआ है।
सक्षम के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन की खबर पर एक और पिता सुजीत पांडेय तथा माता रीता पांडेय का खुशी का ठिकाना नही है ।वही गांव में भी जश्न का माहौल है। गांव से लेकर क्षेत्र के लोगो द्वारा पिता को बढ़ाई देने उनके घर पहुंच रहे है । पुत्र के इस सफलता पर मिठाइयां बांटी जा रही है । ग्रामीण परिवेश में रहते हुए सक्षम कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत यह साबित कर दिया है कि कोई भी काम असंभव नहीं है ।
सक्षम मदारपुर स्थित बी डी एस का वर्ग 8 का छात्र है । यह प्रतियोगिता जम्मू में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित की गई थी । जिसमे 27 राज्यों से लगभग एक हजार प्रतिभागी भाग लिए थे । बधाई देने वाली में सिवान जिला भाजपा मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय , बीरेंद्र सिंह , अमिताभ कुमार , विजय शंकर पांडेय आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
सारण जिले में 9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
रघुनाथपुर : ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग
गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी
देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर
हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर-SC
अजीत उपाध्याय बने भारत जोड़ो यात्रा में यात्रा कोऑर्डिनेटर